crime news: जिले से चाकूबाजी की बड़ी घटना सामने आई है, जिसमें युवक पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
crime news: धमतरी जिले में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम माकरदोना में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वहीं बताया जा रहा है कि मृतक युवक ग्राम झुरातराई का निवासी था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू की। साथ ही एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम भी मौके पर पहुंची है, जो घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में लगी है।
ये भी पढ़ें
crime news: फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस की मौजूदगी के बीच सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।