धमतरी

CG News: 10 हजार लीटर पानी में भी नहीं बुझी आग, जहरीली धुएं की चपेट में तहसील कार्यालय

CG News: कचरे की आग बुझाने अग्निशमन सेवा की टीम पहुंची। 10 हजार लीटर पानी बहाने के बाद भी आग को पूरी तरह से नहीं बुझाया जा सका।

less than 1 minute read
Nov 29, 2024
CG News

CG News: कचहरी ढाल के पास स्थित खैइया में नगर निगम द्वारा कचरा डंप किया जाता है। पूर्व के अधिकारियों ने कचरे से इस खैइया को पाटने की योजना बनाई। यह योजना अब आसपास के लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। असहनीय बदबू के साथ ही लोगों को अब कचरे में लगी जहरीली धुएं का सामना करना पड़ रहा है।

11 दिनों से इस कचरे में आग लगी है। पत्रिका ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर निगम व प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया। गुरूवार को कचरे की आग बुझाने अग्निशमन सेवा की टीम पहुंची। 10 हजार लीटर पानी बहाने के बाद भी आग को पूरी तरह से नहीं बुझाया जा सका। अभी भी कचरे के भीतर लगी आग से धुआ उठ रहा है।

बता दें कि खैइया के कचरे में 10 से 12 फीट ऊंचे आग लगी है। अंदर ही अंदर यह आग फैलते जा रहा है। आग को बुरी तरह से बुझाने के लिए जेसीबी की मदद लेनी होगी। जेसीबी से कचरे की खुदाई कर लगी आग को बुझाना होगा। तभी राहत मिलेगी।

लोगों में आक्रोश

खैइया के आसपास चौपाटी सहित तीन बड़े कार्यालय संचालित हैं। तीन बैंक भी स्थित है। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में यह आगजनी आफत बन रही है। शाम 7 बजे के बाद चाराें ओेर धुआ-धुआ हो जाता है। कचरे से निकल रहे जहरीली धुएं से लोगों का सब्र भी टूट रहा है।

Published on:
29 Nov 2024 01:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर