धमतरी

Holiday: 27 सितंबर को स्कूलों में छुट्टी, बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

Holiday: प्रदेश के शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों ने 27 सितंबर यानी आने वाले शुक्रवार को अवकाश का ऐलान कर दिया है। इस दिन सरकारी कामकाज नहीं होगा। बैंक समेत अन्य दफ्तर बंद रहेंगे। आखिर क्या है इसकी वजह आइए जानें....

2 min read
Sep 25, 2024

Holiday on September 27:छत्तीसगढ़ सयुंक्त शिक्षक संघ की प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ममता खालसा ने बताया कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन चरणबद्ध आंदोलन कर रहा है। चौथे चरण में 27 सितम्बर को प्रदेश के सभी कर्मचारी- अधिकारी एक दिवसीय कलम बंद, काम बंद को लेकर धमतरी जिला के सभी कर्मचारी अधिकारी जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन गांधी चौक में करेंगे।

जिले के सभी कर्मचारी एवं अधिकारी सामूहिक अवकाश का फॉर्म भरकर आंदोलन में शामिल होंगे। ममता खालसा ने कहा कि प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को मोदी की गारंटी के तहत केंद्र के समान देय तिथि से 4 प्रतिशत मंहगाई भत्ता, जुलाई 2019 से देय तिथि पर लंबित मॅहगाई भत्ता की एरियर्स राशि को जीपीएफ खातों में समायोजन करने एवं मध्यप्रदेश की भाति 300 दिवस अर्जित अवकाश, नगदीकरण, चार स्तरीय समयमान वेतनमान, केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता, स्वीकृत करने की मांगो को लेकर कलम बंद, काम बंद आंदोलन होगा। ममता (Holiday) खालसा ने सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों से उपस्थिति की अपील की है।

Holiday: मोदी की गारंटी लागू नहीं

Holiday: चुनाव के दौरान घोषित मोदी की गारंटी लागू नहीं होने से नाराज प्रदेश के शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों ने आंदोलन का ऐलान किया है। प्रदेशभर के शासकीय अधिकारी-कर्मचारी इसके विरोध में 27 सितंबर को कलम बंद-काम बंद-तालाबंद हड़ताल करेंगे।

Holiday 2024: प्रदर्शन की योजना

हड़ताल के तहत प्रदेशभर के अधिकारी और कर्मचारी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने कर्मचारियों से अपील की है कि 27 सितंबर को एक दिन का अवकाश लेकर सुबह 11 बजे हिंदी भवन के सामने सामूहिक प्रदर्शन में भाग लें। इस हड़ताल का असर पूरे (Holiday 2024) राज्य में सरकारी कामकाज पर पड़ेगा, जिससे जनता को असुविधा हो सकती है।

CG Strike News: इन मांगों को लेकर अड़े अधिकारी-कर्मचारी

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के दुर्ग संभाग प्रभारी राजेश चटर्जी, जिला संयोजक विजय लहरे व प्रवक्ता अनुरूप साहू ने बताया कि प्रदेश के शासकीय सेवकों एवं पेंशनरों को केन्द्र के समान डीए और वर्ष 2019 से लंबित डीए की राशि को कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में समायोजित करने, चार स्तरीय वेतनमान, अवकाश नगदीकरण 240 दिवस के स्थान पर 300 दिवस स्वीकृत करने के चार सूत्रीय मुद्दों पर कार्यालयों में कलम बंद-काम बंद-ताला बंद हड़ताल ( CG Strike News ) होगा। फेडरेशन ने जिले के अधिकारी-कर्मचारियों से 27 सितंबर को एक दिवस का अवकाश लेकर हिन्दी भवन के सामने सुबह 11 बजे से सामूहिक प्रदर्शन करेंगे।

इससे संबंधित खबरें यहां पढ़े

1. इस तारीख से शुरू होगी लगातार 7 दिनों की छुट्टी, जानिए वजह?

छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए स्कूलों में छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में दशहरा, दिवाली से लेकर गर्मी की छुट्टियों (Holiday) की डेट दी गई है। यहां पढ़े पूरी खबर…

2. सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! अगले 6 दिनों तक बैंक रहेगा बंद, देखें छुट्टी की List

अगस्त महीने में छु्ट्यिों की भरमार है। इसकी शुरूआत 4 अगस्त यानी हरेली आमावस्या से हो गई थी। अगर आपको बैंक या फिर सरकारी काम से सबंधित कुछ जरूरी काम है तो आपको लंबा इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि छुट्टियों की काफी लंबी लिस्ट है। यहां पढ़े पूरी खबर…

Published on:
25 Sept 2024 12:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर