धार

इंतजार खत्म… नवयुगल जोड़ों को मिलेगा ’49 हजार’ रुपए का चेक

MP News: 26 अगस्त को गंधवानी और कुक्षी, 29 अगस्त को बदनावर और 30 अगस्त को सरदारपुर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

less than 1 minute read
Aug 25, 2025
फोटो सोर्स: पत्रिका

MP News: मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना में शामिल नवयुगल जोड़ों को शादी के बाद से राशि का इंतजार था, जो अब खत्म होता नजर आ रहा है। सरकार द्वारा बजट आवंटित करने से हितग्राहियों को भी चेक प्रदान किए जा रहे हैं। जिले में अलग-अलग जगह शिविरों लगाकर हितग्राहियों को चेक दिए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि 30 अप्रेल को उमरबन में जिला प्रशासन द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किया था, जिसमें रिकॉर्ड दो हजार जोड़े शामिल हुए थे। शासन की योजना के तहत प्रत्येक जोड़े को 49 हजार की राशि प्रदान की जाना थी। लेकिन बजट नहीं होने से यह राशि अभी तक नहीं मिली थी।

ये भी पढ़ें

3000 ‘शिक्षकों’ की शुरु होने जा रही भर्ती, शिक्षा विभाग कर रहा तैयारी

जारी हो गया बजट

जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी ने बताया कि अब शासन से बजट जारी हो चुका है। जिले में 25 अगस्त यानी आज शिविरों के माध्यम से चेक प्रदान किए गए। इसकी शुरुआत मनावर और धरमपुरी से हो रही है। दोनों ही जगह पर केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर द्वारा हितग्राहियों को चेक दिया। इसी प्रकार 26 अगस्त को गंधवानी और कुक्षी, 29 अगस्त को बदनावर और 30 अगस्त को सरदारपुर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

पत्रिका ने उठाया था मुद्दा

गरीब बेटियों की शादी के लिए चलाई जा रही कन्यादान विवाह योजना में राशि नहीं मिलने से हितग्राही आर्थिक रूप से परेशान हो रहे थे। वहीं बार-बार सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाना पड़ रहे थे। पत्रिका ने 12 जुलाई को खबर प्रकाशित कर मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था।

ये भी पढ़ें

एमपी के 600 गांवों की ‘भूमि के नक्शें’ होंगे डिजिटल, मिलेगा पुराना रेकॉर्ड

Published on:
25 Aug 2025 04:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर