mp news: बीच शहर में विधायक की गाड़ी को पीछे से तेज रफ्तार बोलेरो ने मारी टक्कर, समर्थकों ने ड्राइवर को पकड़कर पीटा...।
mp news: मध्यप्रदेश के धार जिले की सरदारपुर विधानसभा से विधायक प्रताप ग्रेवाल की गाड़ी को एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। विधायक की गाड़ी को टक्कर मारते ही मौके पर हंगामा मच गया और विधायक के समर्थकों ने बोलेरो ड्राइवर को पकड़कर पीट दिया। किसी तरह विधायक ने समर्थकों को शांत किया और बोलेरो ड्राइवरो को पुलिस के हवाले कर रवाना हो गए। राहत की बात ये है कि विधायक को कोई चोट नहीं आई।
घटना धार शहर की है जहां बीती रात सरदार से कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल अपनी गाड़ी से त्रिमूर्ति चौराहे से गुजर रहे थे। इसी दौरान अचानक पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने विधाक की गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। बोलेरो की टक्कर से विधायक की गाड़ी को जोर का झटका लगा। गनीमत रही कि विधायक को कोई चोट नहीं आई। हादसे के बाद विधायक ग्रेवाल के साथ मौजूद समर्थकों ने बोलेरो ड्राइवर की पिटाई कर दी।
यह भी पढ़ें- एमपी के बीजेपी विधायक को हाईकोर्ट से बड़ी राहत..
विधायक प्रताप ग्रेवाल ने इस दौरान समझदारी का परिचय देते हुए किसी तरह अपने समर्थकों को शांत किया और बोलेरो ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर वहां से रवाना हो गए। विधायक की गाड़ी में टक्कर मारने के बाद सड़क पर हुए हंगामे के कारण कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम हो गया। वहीं जिस वक्त समर्थक बोलेरो ड्राइवर की पिटाई कर रहे थे तब वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल से पूरी घटना का वीडियो बना लिया जो तेजी से वायरल हो रहा है।