धार

‘दीपक तेरे बिना नहीं रह पाऊंगी’ निकिता ने 7 दिन बाद किया पोस्ट और…

mp news: प्रेमी जोड़े की कहानी का दर्दनाक अंत..बॉयफ्रेंड ने की खुदकुशी तो 7 दिन बाद निकिता ने भी सल्फास खाकर दी जान..।

2 min read
Mar 26, 2025

mp news: मध्यप्रदेश में बॉयफ्रेंड के सुसाइड से दुखी युवती ने भी अपनी जान दे दी। मामला धार जिले का है जहां प्रेमी जोड़े की प्रेम कहानी के दर्दनाक अंत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। अलग अलग समाज के होने के कारण यहां प्रेमी युगल ने 7 दिन के अंदर अपनी जान दे दीं। दोनों ने पहले तो अपने अपने परिजन को मनाने की पूरी कोशिश की लेकिन जब परिवार नहीं माने तो पहले लड़के दीपक ने सुसाइड किया और फिर 7 दिन बाद लड़की निकिता ने भी जहर खाकर खुदकुशी कर ली।

निकिता ने जहर खाते हुए बनाया वीडियो


धार जिले के नौगांव की रहने वाली 20 साल की निकिता ने 22 मार्च 2025 को जहर खाकर खुदकुशी कर ली। निकिता के सुसाइड से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें निकिता रोते हुए जहर की गोलियां खाते दिख रही है। इस वीडियो ने देखने वालों के दिल को झकझोर कर रख दिया है। निकिता नेसुसाइड से पहले 7 फोटो अपलोड कीं, जिनमें से एक में दीपक की चिता जलते दिख रही है। एक अन्य फोटो में उसने लिखा, 'सबको लगता है, मेरी वजह से ये सब कुछ हुआ है, सच तो सिर्फ मुझे ही पता है। मैंने कितना प्यार किया है।' एक अन्य पोस्ट में उसने लिखा 'तेरे बिना रह नहीं पाऊंगी।'


7 दिन पहले बॉयफ्रेंड दीपक ने किया था सुसाइड


बताया जा रहा है कि निकिता और फांसी वाली टेकरी पर रहने वाले दीपक नाम के युवक के बीच प्रेम प्रसंग था। दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे लेकिन अलग अलगसमाज के होने के कारण दोनों के परिवार वाले उनके रिश्ते के खिलाफ थे। दीपक और निकिता ने अपने अपने परिवार को प्यार की खातिर मनाने की काफी कोशिश की लेकिन जब परिवार नहीं माने तो 15 मार्च को दीपक ने खुदकुशी कर ली। दीपक की मौत का सदमा निकिता बर्दाश्त नहीं कर पाई और सात दिन बाद 22 मार्च को उसने भी जहर खाकर अपनी जान दे दी।

Published on:
26 Mar 2025 04:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर