धार

एमपी के धार में पुलिस अधिकारी की मौत, होटल पहुंचे वरिष्ठ अफसर

Dhar- धार में मृत मिले खरगोन में पदस्थ टीआई करणसिंह रावत

less than 1 minute read
Dec 19, 2025
TI Karan Singh Rawat- image patrika

Dhar- मध्यप्रदेश के धार में एक पुलिस अफसर इस हाल में मिले कि हर कोई हैरान रह गया। यहां की एक होटल में वे मृत पाए गए। टीआई करण सिंह रावत की धार की निजी होटल में मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी की असामयिक मौत से विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों ने गहरा दुख जताया है। टीआई करणसिंह रावत के परिजनों को उनकी मौत की खबर दे दी गई है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें

एमपी में कांग्रेसियों पर बल प्रयोग, प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी गिरफ्तार, बस के आगे खड़े हो गए कार्यकर्ता

टीआई करण सिंह रावत खरगोन में पदस्थ थे

पता चला है कि टीआई करण सिंह के पिता का नाम मोहन सिंह रावत है। वे अलीराजपुर जिला के टंकी परिसर आम्बुआ के निवासी हैं। टीआई करण सिंह रावत खरगोन में पदस्थ थे। वे यहां किस काम से आए थे, इसके बारे में पता किया जा रहा है।

यहां 12 दिसम्बर से रुके हुए थे

धार के पुलिस अधिकारियों के अनुसार टीआई करण सिंह रावत मोहन टॉकीज चौराहे पर स्थित निजी होटल में ठहरे थे। वे यहां 12 दिसम्बर से रुके हुए थे। टीआई करण सिंह रावत की होटल में मौत की खबर सुनकर पुलिस महकमे में शोक पसर गया। एसपी मयंक अवस्थी भी मौके पर पहुंचे। शहर पुलिस टीआई करण सिंह रावत की मौत की गहराई से जांच करने में जुटी हुई है। उनके परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है।

दिवंगत टीआई करणसिंह रावत करीब 51 साल के थे। विभागीय कर्मचारियों के अनुसार उनका जन्म 14 अगस्त 1974 को हुआ था। टीआई करणसिंह रावत पुलिस विभाग के बेहद सक्रिय अधिकारियों में गिने जाते थे।

ये भी पढ़ें

B. Tech स्टूडेंट की दर्दनाक मौत, बंदर को बिस्किट खिलाते समय गहरी खाई में गिरकर हुआ ओझल

Updated on:
19 Dec 2025 02:57 pm
Published on:
19 Dec 2025 02:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर