धर्म-कर्म

Sawan 2024: दो शुभ योग में सोमवार से हो रही सावन की शुरुआत, शुरू कर दें कांवड़ यात्रा की तैयारी, जानें सोमवार व्रत, मंगला गौरी और शिवरात्रि व्रत की डेट

Sawan 2024: आषाढ़ महीना प्रगति पर है, इसके बाद भगवान शिव की पूजा का पावन महीना आने वाला है। इस महीने भगवान शिव, माता गौरी की विशेष पूजा होती है। साथ ही भक्तों की टोलियां उत्साह से कांवड़ यात्रा निकालेंगी, इसलिए इसकी तैयारियां शुरू कर दें। सावन 2024 दो शुभ योग से शुरू हो रहा है। साथ ही जान लें इस महीने में सावन सोमवार व्रत, मंगला गौरी व्रत और शिवरात्रि व्रत कब पड़ेंगे (priti yog shravan nakshatra) ...

2 min read
Jun 27, 2024
Sawan 2024: दो शुभ योग में सोमवार से हो रही सावन की शुरुआत, शुरू कर दें कांवड़ यात्रा की तैयारी, जानें सोमवार व्रत, मंगला गौरी और शिवरात्रि व्रत की डेट

सावन व्रत का महत्व (somvar vrat mahatv)

हिंदू धर्म में सावन का महीना बहुत पवित्र माना जाता है। यह महीना भगवान शिव का पूजा को समर्पित है। इसलिए सैकड़ों किलोमीटर दूर से भक्त कांवड़ लाकर महादेव को अर्पित करते हैं। साथ ही इस महीने में अच्छे वर के लिए सोमवार और मंगल गौरी व्रत रखने का विधान है। मान्यता है कि सोमवार व्रत करने से मनचाहा जीवनसाथी मिलता है।

ये भी पढ़ें

Ekadashi Vrat: साल में 24 एकादशी होती हैं या 26, जानिए सभी एकादशी का नाम और महत्व

कब से शुरू होगा सावन

हिंदू पंचांग के अनुसार सावन 2024 का महीना 22 जुलाई से शुरू होकर 19 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान सबसे पहले सावन की पहली तिथि कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा पर लोग लोग तरह-तरह के अनुष्ठान करेंगे। इसी दिन पहला सोमवार भी पड़ेगा। विशेष बात यह है कि सावन प्रीति योग और श्रवण नक्षत्र में शुरू हो रहा है, जो शुभ फलदायक है।


सावन कृष्ण पक्ष प्रतिपदा का आरंभः रविवार 21 जुलाई 2024 को दोपहर 03:46 बजे से
सावन कृष्ण पक्ष प्रतिपदा का समापनः सोमवार 22 जुलाई को दोपहर 01:11 बजे तक
इसलिए सावन महीने का आरंभ (उदयातिथि में): सोमवार, 22 जुलाई

सावन में पांच सोमवार व्रत

पंचांग के अनुसार इस साल सावन में पांच सोमवार व्रत पड़ेंगे। सावन का पहला सोमवार व्रत 22 जुलाई को होगा, जबकि सावन का पांचवां और आखिरी सोमवार व्रत 19 अगस्त को होगा।


पहला सावन सोमवार व्रत: 22 जुलाई
दूसरा सावन सोमवार व्रत: 29 जुलाई
तीसरा सावन सोमवार व्रत: 5 अगस्त
चौथा सावन सोमवार व्रत: 12 अगस्त
पांचवां सावन सोमवार व्रत: 19 अगस्त

सावन में मंगला गौरी व्रत

हर सोमवार व्रत के अगले दिन मंगला गौरी व्रत पड़ता है। इसमें माता पार्वती के गौरा स्वरूप की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं। इस साल सावन में चार मंगला गौरी व्रत पड़ेंगे। पहला मंगला गौरी व्रत 23 जुलाई को है और आखिरी मंगला गौरी व्रत 13 अगस्त को है।

पहला मंगला गौरी व्रत: 23 जुलाई
दूसरा मंगला गौरी व्रत: 30 जुलाई
तीसरा मंगला गौरी व्रत: 6 अगस्त
चौथा मंगला गौरी व्रत: 13 अगस्त

सावन शिवरात्रि

इस साल सावन शिवरात्रि 2 अगस्त शुक्रवार को है। इसकी शुरुआत सावन कृष्ण चतुर्दशी तिथि शुक्रवार 2 अगस्त को दोपहर 03:26 बजे से हो रही है और शनिवार 3 अगस्त को दोपहर 03:50 बजे तक तिथि का समापन हो जाएगा।

ये भी पढ़ें

Shani Vakri:कुंभ राशि में आज से 139 दिन शनि चलेंगे उल्टी चाल, इन 5 राशि के लोगों को मिलेगा धन और तरक्की का वरदान

Updated on:
27 Jun 2024 10:34 pm
Published on:
27 Jun 2024 10:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर