6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ekadashi Vrat: साल में 24 एकादशी होती हैं या 26, जानिए सभी एकादशी का नाम और महत्व

Ekadashi Vrat: प्रदोष और एकादशी व्रत का हिंदू धर्म मानने वालों के लिए बड़ा महत्व है। मान्यता है कि हर मनुष्य को इन दो व्रत में से एक का पालन जरूर करना जाहिए। इनके आशीर्वाद से संसार में सुख मिलता है तो मृत्यु के बाद मोक्ष। आइये जानते हैं साल में कितनी एकादशी पड़ती है और एकादशी का महत्व क्या है (importance of Ekadashi)।

2 min read
Google source verification
Ekadashi Vrat

Ekadashi Vrat: साल में 24 एकादशी होती हैं या 26, जानिए सभी एकादशी का नाम और महत्व

एकादशी व्रत माहात्म्य

पुराणों के व्याख्याकार ब्रह्मज्ञानी श्री सूतजी ने एकादशी व्रत का महत्व बताया है। इसके अनुसार एक दिन नैमिषारण्य में शौनक आदि अट्ठासी हजार (88,000) ऋषियों ने एकत्रित होकर प्रार्थना की- "हे परमज्ञानी सूतजी महाराज! कृपा कर एकादशियों की उत्पत्ति और उनकी महिमा को बताने की कृपा करें।" महर्षियों की प्रार्थना सुन सूतजी बोले- "हे परम तपस्वी महर्षियों! अपने पांचवें अश्वमेध यज्ञ के समय धर्मराज युद्धिष्ठिर ने भी भगवान श्रीकृष्ण से यही प्रश्न किया था। इस पर भगवान श्रीकृष्ण ने जो बात बताई, वही बताता हूं।


इसके अनुसार एक वर्ष में बारह मास होते हैं और एक मास में दो एकादशी होती हैं, इस तरह एक वर्ष में चौबीस (24) एकादशी आती हैं और सभी एकादशी अपने नाम के अनुसार फल देती हैं। वहीं जिस वर्ष में अधिक (लौंद) मास पड़ता है, उस वर्ष में दो एकादशी बढ़ जाती हैं। इस तरह इन दो एकादशियों को मिलाकर एक वर्ष में अधिकतम कुल छब्बीस (26) एकादशी होती हैं। इन एकादशी व्रत के प्रभाव से व्यक्ति को संसार के सभी सुख मिलते हैं। धन वैभव प्राप्त होता है, संतान तरक्की करती है। वहीं मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है।

ये भी पढ़ेंः Shani Vakri: 29 जून से शनि चलेंगे उल्टी चाल, 139 दिन इन 5 राशि के लोगों को मिलेगा धन और तरक्की का वरदान

साल की सभी एकादशी का नाम

  1. उत्पन्ना एकादशी
  2. मोक्षदा एकादशी
  3. सफला एकादशी
  4. पौष पुत्रदा एकादशी
  5. षटतिला एकादशी
  6. जया एकादशी7.विजया एकादशी
  7. आमलकी एकादशी
  8. पापमोचिनी एकादशी
  9. कामदा एकादशी
  10. वरूथिनी एकादशी
  11. मोहिनी एकादशी
  12. अपरा एकादशी
  13. निर्जला एकादशी
  14. योगिनी एकादशी
  15. देवशयनी एकादशी
  16. कामिका एकादशी
  17. श्रावण पुत्रदा एकादशी
  18. अजा एकादशी
  19. परिवर्तिनी एकादशी
  20. इंदिरा एकादशी
  21. पापांकुशा एकादशी
  22. रमा एकादशी
  23. प्रबोधिनी एकादशी (देव उठनी)

ये भी पढ़ेंः Shani Upay: पैसा आपके पास नहीं रूकता तो… शनिवार को करें चींटियों का यह उपाय

अधिक मास की दोनों एकाशियों के नाम

  1. पद्मिनी एकादशी
  2. परम एकादशीये सब एकादशी यथानाम तथा फल देने वाली हैं।