5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Budh Gochar Kark Rashi: दो राशियों के आएंगे अच्छे दिन, बुध गोचर के कमाल से लगेगी लॉटरी

Budh Gochar Kark Rashi june 2024: हर ग्रह कुछ समय में गोचर करता है। इसमें बुद्धि, व्यापार, संचार और तर्क के कारक बुध का गोचर काफी महत्वपूर्ण होता है। बुध गोचर से मनुष्य के जीवन के साथ-साथ देश-दुनिया में बड़े बदलाव आते हैं। अब बुध राशि परिवर्तन कर कर्क राशि में प्रवेश करने वाले हैं, ज्योतिषियों के अनुसार इससे दो राशि के लोगों के अच्छे दिन आ सकते हैं। आइये जानते हैं कौन हैं वो लकी राशियां (magic of Mercury transit) ....

2 min read
Google source verification
Budh Gochar Kark Rashi june 2024

Budh Gochar Kark Rashi: दो राशियों के आएंगे अच्छे दिन, बुध गोचर के कमाल से लगेगी लॉटरी

कब होगा बुध गोचर (Budh Gochar Kark Rashi)

ज्योतिषियों के अनुसार बुध ग्रह और चंद्र देव एक-दूसरे के प्रति शत्रुता का भाव रखते हैं। अब बुध देव चंद्र की राशि कर्क में 29 जून 2024 को 12.13 बजे गोचर करेंगे। इससे बुध ज्यादा अच्छे परिणाम नहीं दे पाएंगे। हालांकि इस राशि में बुध की स्थिति को न तो अच्छी होती है और न ही बुरी। बुध देव कर्क राशि में 19 जुलाई 2024 तक रहेंगे और इसके बाद यह सूर्य की राशि सिंह में प्रवेश कर जाएंगे। लेकिन इन दो राशियों के अच्छे दिन जरूर ला सकते हैं।

बुध का कर्क राशि में गोचर इन राशियों का लाएगा अच्छे दिन
कन्या राशि (Budh Rashi Parivartan Ka Prabhav)

कन्या राशि वालों के लिए बुध देव का कर्क राशि में गोचर नौकरी के क्षेत्र में सफलता दिलाएगा। इससे कन्या राशि वाले संतुष्ट रहेंगे और अपनी इच्छाओं को पूरा करने में सफल होंगे। करियर के लिहाज से बुध का कर्क राशि में गोचर शानदार है। इस समय कन्या राशि वालों को नौकरी के सुनहरे मौके मिलेंगे, इस समय विदेश में नौकरी के मौके मिल सकते हैं।

इस समय आपको कार्यथल में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा, कन्या राशि वालों की बॉस की नजर में अच्छी छवि बनेगी। इसके कारण वेतन में वृद्धि की भी संभावना है जिससे आप प्रसन्न नजर आ सकते हैं। इस राशि के व्यापार करने वाले लोगों को इस समय काफी लाभ हो सकता है। आप व्यापार में विस्तार के बारे में सोच रहे हैं तो उसके मौके मिलेंगे। जो लोग सट्टेबाजी या ट्रेडिंग से जुड़ें हैं, वह बुध गोचर के दौरान अच्छा लाभ अर्जित कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Rashifal 28 June: मेष, वृषभ समेत 4 राशि के लोगों को शुक्रवार को धन लाभ, आज का राशिफल में बाकी लोग भी जानें अपना भविष्य

मकर राशि (Budh Rashi Parivartan Ka Makar Rashi Par Prabhav)

कर्क राशि में बुध गोचर (Budh Gochar Kark Rashi) मकर राशि वालों का आध्यात्मिकता की ओर झुकाव बढ़ाएगा। इस समय लंबी दूरी की यात्रा फायदेमंद साबित होगी। बुध का कर्क राशि में गोचर मकर राशि वाले ऐसे लोग जो साझेदारी में कारोबार करते हैं, उनके लिए लाभदायक रहेगा। इस समय कर्क राशि के लोगों की करियर में प्रगति की रफ्तार बढ़ेगी। विदेश में नौकरी करने के अवसर मिलेगा। यह आपके लिए फलदायी भी रहेगा।

बुध गोचर की अवधि में काम में की गई मेहनत का फल आपको प्रमोशन के रूप में मिल सकता है। इस समय आपको अचानक इंसेंटिव मिल सकता है। ऐसे लोग जिनका अपना व्यापार है, उनके लिए यह समय प्रगति लाएगा। इस समय आपको अच्छा खासा लाभ मिलेगा। कर्क राशि के जातक नई योजनाओं समेत हर क्षेत्र में सफलता पाएंगे। इस समय अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देने में भी सफल होंगे।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं।patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।)