6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

July Rashifal Kanya: प्रतियोगी परीक्षा वालों के लिए कैसा रहेगा जुलाई, पढ़ें मासिक कन्या राशिफल

July Rashifal Kanya 2024: जुलाई महीने में सूर्य, मंगल, सूर्य और बुध जैसे बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे। वहीं 29 जून को शनि का वक्री हो रहे हैं, इसका सभी राशियों पर असर पड़ेगा। आपकी राशि कन्या है तो यहां जानें कि कन्या राशि वालों के लिए कैसा रहेगा जुलाई, जुलाई में कन्या राशि करियर, आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी। सभी सवालों के जवाब के लिए पढ़ें जुलाई राशिफल कन्या राशि (Virgo Monthly Horoscope)

2 min read
Google source verification
July Rashifal Kanya 2024

जुलाई कन्या राशिफल 2024

कन्या राशिफल पारिवारिक जीवन

जुलाई में कन्या राशि वालों का ज्यादातर समय परिवारवालों के साथ बीतेगा। एक-दूसरे से सुख-दुःख बांटेंगे, इससे रिश्ता मजबूत होगा। यदि आप किसी समस्या का सामना कर रहे हैं तो परिवारवालों से चर्चा करें, समाधान मिल जाएगा। जुलाई के तीसरे सप्ताह में घर में कोई धार्मिक आयोजन हो सकता है। घर पर रिश्तेदार आ सकते हैं।

कन्या मासिक राशिफल जुलाई व्यापार और नौकरी

जुलाई कन्या राशिफल के अनुसार यदि आप व्यापारी हैं तो इस महीने धन संबंधी लाभ हो सकता है। इस महीने आपकी आर्थिक स्थिति बदल सकती है। अच्छे परिणाम के लिए बड़ा निर्णय लेने से पहले परिवारवालों से भी विचार करें। धन संबंधी कोई भी कार्य करने से पहले हनुमानजी को जरूर याद करें। सरकारी अधिकारियों की सहकर्मियों के साथ बहस हो सकती है, जिससे उन्हें बचना चाहिए। जुलाई में कन्या राशि वाले चिड़चिड़े रहेंगे। प्राइवेट नौकरी कर रहे लोग अपने काम से संतुष्ट रहेंगे।

जुलाई राशिफल कन्या शिक्षा और करियर

हायर एजुकेशन की पढ़ाई कर रहे कन्या राशि वाले किसी के बहकावे में न आएं। जुलाई में कई ऑफर मिल सकते हैं, लेकिन जरूरी नहीं ये आपके लिए ठीक हों। स्कूली शिक्षा वाले छात्र खुश रहेंगे, जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वो उत्साह से भरे रहेंगे। दिन-प्रतिदिन आप सुधार करेंगे और आपकी तैयारी अच्छी होगी।

ये भी पढ़ेंःLeo Monthly Horoscope: सिंह राशि वालों के लिए कैसा है जुलाई, हर जवाब के लिए पढ़ें सिंह मासिक राशिफल

कन्या राशि जुलाई प्रेम जीवन

अविवाहित लोग जुलाई में किसी को दिल दे सकते हैं। इसलिए फैसला लेने में जल्दबाजी न करें और मन शांत रखें। कन्या राशि के विवाहित लोग भी जुलाई में किसी ओर आकर्षित हो सकते हैं। इससे आपके रिश्तों में खटास आ सकती है। इसलिए खुद पर नियंत्रण रखें। यदि आप विवाह के विषय में सोच रहे हैं और कहीं सकारात्मक बातचीत चल रही है तो जुलाई में कुछ समय के लिए बात रूक सकती है।

कन्या राशि स्वास्थ्य जीवन

जुलाई में कन्या राशि वालों के लिए सर्दी-जुकाम और बुखार संबंधी स्वास्थ्य समस्याएं चुनौती पेश कर सकती हैं। इसलिए बारिश के मौसम में ज्यादा ठंडी चीजों का सेवन करना से बचना चाहिए। फिलहाल कन्या राशि वाले जुलाई में मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। सोचेंगे।

ये भी पढ़ेंःBudh Gochar: अस्त बुध इस डेट से मिथुन राशि में करेंगे प्रवेश, नौकरी से व्यापार तक में तरक्की

कन्या राशि का लकी नंबर और लकी कलर

जुलाई में कन्या राशि वालों का लकी नंबर 6 रहेगा और लकी कलर ह्वाइट रहेगा। इन्हीं दोनों को प्राथमिकता देने पर आपको लाभ मिलेगा।