धौलपुर में देवर-देवरानी ने भाभी पर चाकू से किया हमला, नाक पर गंभीर घाव
Also Read
View All
रोडवेज के उडऩ दस्ते ने एक बस की आकस्मिक जांच की तो उसमें 38 यात्री बिना टिकट मिले। जिस पर कार्रवाई करते हुए बस सारथी को ब्लैक लिस्ट कर दिया।
धौलपुर. रोडवेज के उडऩ दस्ते ने एक बस की आकस्मिक जांच की तो उसमें 38 यात्री बिना टिकट मिले। जिस पर कार्रवाई करते हुए बस सारथी को ब्लैक लिस्ट कर दिया। रोडवेज मुख्य प्रबंधक राकेश ने बताया कि धौलपुर आगार के बस का भरतपुर की टीम ने निरीक्षण किया। जिस पर बस में 38 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए मिले। प्रकरण में कार्रवाई करते हुए बस सारथी मनोज त्यागी को ब्लैक लिस्ट कर दिया। साथ ही मामले में रिपोर्ट कराई है।