धौलपुर

Rajasthan Rape: दोस्त के साथ मिलकर भतीजी का अपहरण, रेप के बाद सूरत भागा, पुलिस ने ऐसे दबोचा

Rajasthan Rape Case: राजस्थान के धौलपुर जिले में रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। आरोपी ने पहले दोस्त के साथ मिलकर अपनी ही भतीजी का अपहरण किया और फिर...

less than 1 minute read
Feb 10, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर, Photo- Patrika

धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले में रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। आरोपी ने पहले दोस्त के साथ मिलकर अपनी ही भतीजी का अपहरण किया और फिर उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद आरोपी पुलिस से बचने के लिए सूरत भाग गया। हालांकि, अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बलात्कार के मामले में छह माह से फरार चल रहे आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया। पकड़े युवक पर खुद की भतीजी के साथ बलात्कार करने का मामला दर्ज हुआ था। आरोपी गुजरात के सूरत शहर में छिपा हुआ था।

झांसी में ले जाकर भतीजी से बलात्कार

सीओ शहर मुनेश कुमार मीणा ने बताया कि पिछले साल महिला थाने में एक मामला दर्ज हुआ था। इसमें बताया कि युवक लूट के आरोपी के साथ मिलकर अपनी ही भतीजी का अपहरण कर ले गया। जिसने झांसी में भतीजी के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया।

धौलपुर आते ही आरोपी को दबोचा

सीओ ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए महिला थाने के एएसआई बलविंदर सिंह व कांस्टेबल धर्मा समेत की टीम गठित की गई। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित धौलपुर आया हुआ है। जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी छह माह से सूरत में रहकर मजदूरी कर रहा था। आरोपी का दूसरा साथी लूट मामले में जेल में बंद है।

Also Read
View All

अगली खबर