5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Crime: पति करता था शक, पत्नी ने ही अपने भाई के साथ मिलकर कर दी हत्या

Rajasthan Crime News: राजस्थान के बूंदी जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने ही भाई के साथ मिलकर खुद के पति की हत्या कर दी।

2 min read
Google source verification
murder-case-in-Bundi

हत्या के आरोप गिरफ्तार पत्नी व साला।

बूंदी। राजस्थान के बूंदी जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। हिण्डोली थाना क्षेत्र के गांव औधंधा में आत्महत्या करने की रिपोर्ट झूठी निकली। पुलिस ने गहनता से जांच कर आरोपी की पत्नी व साले को पति की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पति की हत्या पत्नी व साले ने मिलकर की थी।

थाना प्रभारी सहदेव सिंह मीणा ने बताया कि प्रकाश की हत्या उसके साले औधन्धा निवासी धनराज व मृतक की पत्नी रानी (25) निवासी खटावदा हाल औधन्धा ने की थी। दोनों को गिरफ्तार कर किया है।

मीणा ने बताया कि फरियादी बबलू ने 19 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें बताया कि उसके काका का लड़का प्रकाश पुत्र छोटुलाल बैरवा निवासी खटावदा, औधंधा निवासी गुड्डु की कृषि भूमि पर करीब 3 साल से आदोली का कार्य करता था। प्रकाश, उसकी पत्नी रानी बाई व साले धनराज, शंकर सहित अन्य के साथ कृषि भूमि पर टापरिया बांधकर परिवार सहित रहता था।

थानाधिकारी ने बताया कि अनुसंधान एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पाया कि मृतक की हत्या उसकी पत्नी व साले ने गला दबाकर की थी। पुलिस ने आरोपी धनराज व पत्नी रानी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां पर न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दोनों को दो दिन पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए हैं।

गला दबा दिया था

पुलिस ने बताया कि मृतक प्रकाश उसकी पत्नी पर शक करता था एवं बात-बात पर आए दिन झगड़ा करता था। जिस पर पत्नी ने उससे तंग आकर भाई के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने का योजना बनाई और मौका देखकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में झूठे केस के दवाब में दब जाते हैं अपराध के सही मामले

परिजनों ने बताया था खुदकुशी का मामला

पुलिस ने बताया कि 18 दिसम्बर को उन्हें सूचना मिली कि प्रकाश की टापरी में मौत हो गई, जिस पर पर परिजनों ने आत्महत्या करना बताया था, जिस पर पुलिस ने मर्ग दर्ज किया गया था, लेकिन 19 जनवरी को मृतक के काका ने प्रकाश की हत्या की शंका जताते हुए रिपोर्ट सौंपी थी। पुलिस ने अनुसंधान कर मामले की तहत तक पहुंची।

यह भी पढ़ें: रेप के बाद युवती के कपड़ों को उसके चेहरे व प्राइवेट पार्ट पर रखकर लगाई आग