Rajasthan Weather: चंबल के बढ़ते बहाव के कारण जिले में 60 से अधिक गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। खासकर सरमथुरा और राजाखेड़ा उपखंड क्षेत्र के कई गांवों में चंबल का पानी घुस गया है।
High Alert In Dholpur: राजस्थान के हाड़ौती क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश का असर अब चंबल नदी पर साफ नजर आने लगा है। नवनेरा बैराज से लगभग 5 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद चंबल नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। बुधवार सुबह तक नदी का जलस्तर 139 मीटर के आसपास पहुंच गया जबकि खतरे का निशान 131.79 मीटर है। इससे धौलपुर शहर के पुराने चंबल ब्रिज के डूबने की आशंका जताई जा रही है।
चंबल के बढ़ते बहाव के कारण जिले में 60 से अधिक गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। खासकर सरमथुरा और राजाखेड़ा उपखंड क्षेत्र के कई गांवों में चंबल का पानी घुस गया है। राजाखेड़ा में 24 गांव ऐसे हैं, जो नदी के बेहद पास बसे हुए हैं। इन इलाकों में स्थिति गंभीर होती जा रही है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला कलक्टर श्रीनिधि बी.टी. ने सिविल डिफेंस की टीम के साथ राजाखेड़ा क्षेत्र का दौरा किया। वहीं धौलपुर शहर की सीमा से लगे चार गांवों में पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया है। ग्रामीणों को नदी किनारे न जाने की सख्त हिदायत दी गई है और लगातार निगरानी की जा रही है।
प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है और आपदा प्रबंधन दलों को भी अलर्ट कर दिया है। जिन गांवों में चंबल का पानी घुसने लगा है, वहां लोगों को ऊंचे स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। पुराना चंबल ब्रिज जो वर्षों से शहर की लाइफलाइन रहा है, उसके जलमग्न होने की स्थिति में यातायात बाधित हो सकता है।
प्रशासन ने जनता से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें, और किसी भी आपात स्थिति में नजदीकी प्रशासनिक कार्यालय या कंट्रोल रूम से तुरंत संपर्क करें। जलस्तर में और वृद्धि की संभावना है इसलिए अगले 24 घंटे बेहद संवेदनशील माने जा रहे हैं।