धौलपुर

Dholpur Crime : एमपी से धौलपुर आई बारात, बेखौफ लुटरों ने दूल्हे के पिता से छीने लाखों के जेवरात, हो गए फुर्र, बगल में थी पुलिस चौकी

Dholpur Crime : मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के जौरा खुर्द से धौलपुर शहर में बारात आई। धौलपुर के सैंपऊ रोड पर सोमवार रात बाइक सवार 2 अज्ञात व्यक्तियों ने दूल्हे के पिता से सोने-चांदी के आभूषणों से भरा बैग छीना और भाग गए।

less than 1 minute read

Dholpur Crime : धौलपुर शहर में सैंपऊ रोड पर सोमवार रात बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने एक व्यक्ति से सोने-चांदी आभूषण भरा बैग छीन कर भाग गए। अचानक हुई घटना से शादी समारोह में हड़कम्प मच गया। सूचना पर कोतवाली और निहालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवारों की तलाश शुरू कर दी है। बैग में करीब 2.50 लाख रुपए के जेवरात होना बताया जा रहा है।

दो बाइक सवारों ने बैग छीना

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के जौरा खुर्द से धौलपुर बारात आई हुई थी। धौलपुर शहर में सैंपऊ रोड पर बारात एक मैरिज होम में ठहरी थी। यहां बारात निकासी कार्यक्रम चल रहा था। बताया जा रहा है कि दूल्हे के पिता गिर्राज पुत्र बाल मुकुंद जेवरात रखा बैग लेकर मैरिज होम के बाहर आए थे। इस बीच पीछे से चेहरा ढके दो बाइक सवार आए और बैग छीन कर भाग गए।

शोर मचाया लेकिन आरोपी भाग निकले

दूल्हे के पिता गिर्राज ने शोर मचाया लेकिन वह इस बीच भाग निकले। घटना से बाराती और परिजन एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी।

बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा

बता दें कि जहां पर घटना हुई इसी रोड पर पुलिस रिजर्व लाइन है और आगे की तरफ पचगांव पुलिस चौकी भी है। लेकिन फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा।

Updated on:
06 May 2025 08:10 am
Published on:
06 May 2025 07:55 am
Also Read
View All

अगली खबर