कुख्यात शार्प शूटर काली तीन राज्यों में वांछित है। यूपी पुलिस ने उसे मुठभेड़ के बाद दबोच लिया।
फिरोजाबाद। तीन राज्यों में वांछित और डेढ़ लाख के ईनामी बदमाश को फिरोजाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। दोनों ओर से हुई फायरिंग में बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दो सिपाही भी जख्मी हुए हैं। पकड़े गए बदमाश को पुलिस ने ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। बदमाश का नाम रविंद्र उर्फ काली राजपूत है। ये काली गैंग का सदस्य है। काली के तार इंटरनेशनल लारेंस विश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं। इसी गैंग ने फिल्म अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है।
शिकोहाबाद की भूड़ा नहर पर हुई मुठभेड़
शिकोहाबाद पुलिस को सूचना मिली कि वांछित शॉर्प शूटर रविंद्र उर्फ काली राजपूत भूड़ा नहर के पास खड़ा है। जिसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो काली और उसके साथियों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई बदमाशों की। मुठभेड़ में डेढ़ लाख का इनामी बदमाश रविन्द्र उर्फ काली को गिरफ्तार कर लिया गया। काली के पैर में गोली लगी है। काली पंजाब के मोहाली का कुख्यात बदमाश है। मुठभेड़ में दो सिपाही भी घायल हो गए। वहीं काली के दो साथी फरार हो गए हैं।
पेशेवर शार्प शूटर है काली
एसएसपी डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश पेशेवर शॉर्प शूटर है। इस पर राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में हत्या, लूट और रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं। कुख्यात बदमाश के तार इंटरनेशनल लारेंस विश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं। इसी गैंग ने फिल्म अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। फिलहाल पकड़े गए बदमाश को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं घायल सिपाहियों को इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस कर रही है पूछताछ
जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में चौकी के सामने वाले कक्ष में उसको रखा गया है। चिकित्सक के अनुसार वो अब ठीक है सिर्फ पैर में ही चोट थी। शुक्रवार की सुबह काफी देर तक पुलिस ने उससे पूछताछ की। इस दौरान पुलिस ने किसी को अंदर नहीं जाने दिया, मीडिया को भी नहीं।