
गाजियाबाद। प्रदेश में यूपी पुलिस का बदमाशों की धड़पकड़ को लेकर अभियान जारी है। सूबे के कई जिलों में एनकाउंटर की घटनाओं ने बदमाश सकते में है तो पुलिस भी अपनी खराब छवि को सुधारने और क्राइम ग्राफ को कम करने में लगी है। शायद यही वजह है कि बीते एक महीने से पुलिस ने कई एनकाउंट की घटनाओं को अंजाम दिया। लेकिन इस बार यूपी में हरियाणा पुलिस ने एनकाउंटर कर सबको हैरत में डाल दिया। यही नहीं हरियाणा पुलिस के इस एनकाउंटर से खुद यूपी पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बता दें कि मामला लोनी थाना इलाके की बंथला राम विहार कॉलोनी का है जहां हरियाणा पुलिस ने गाजियाबाद के लोनी में बदमाशों के साथ मुठभेड़ की। वहीं हैरानी की बाद है कि लोनी पुलिस को इस मुठभेड़ का पता तक नहीं चला। मुठभेड़ में दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई है। शुरुआती दौर में जब स्थानीय पुलिस को पता लगा तो वह खुद आश्चर्यचकित रह गई। जिसके बाद आनन फानन में स्थानीय पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और कई बदमाशों को गिरफ्तार किया।
क्या था मामला ?
वहीं इस पूरे मामले में गाजियाबाद पुलिस चुप्पी साधे है। कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। लेकिन जानकारी के मुताबिक इस दौरान पुलिस ने कई बदमाश गिरफ्तार किए हैं ।जिनके कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किये हैं। उधर इस मुठभेड़ के दौरान पूरे गांव में भगदड़ मच गई। लोगों ने अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए। वहीं दो बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहे । पता चला है कि बदमाश बोलेरो गाड़ी में आये थे। उधर मुठभेड़ के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस और बदमाशों के बीच कई राउंड फायरिंग भी की गई और दो बदमाश कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए ।
अधिकारियों ने साधी चुप्पी
दूसरी ओर घटना के बाद लोनी पुलिस भी मौके पर पहुंची। पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। लेकिन स्थानीय लोगों के अंदर एक यह बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिरकार हरियाणा पुलिस ने यहां तक बदमाशों का पीछा किया। लेकिन स्थानीय पुलिस को इस घटना के बारे में कोई जानकारी तक नहीं थी। जबकि गाजियाबाद में जगह-जगह सघन चेकिंग अभियान भी चलाया हुआ है और हर एक मैन प्वाइंट पर पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। हालांकि जैसे ही इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को लगी तो आला अधिकारियों को जानकारी दी गई। लेकिन इस पूरे मामले में पुलिस का कोई भी आला अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।
Published on:
19 Jan 2018 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
