Dindori building collapses बिल्डिंग के मलबे में अंदर सो रहे लोग दब गए।
Dindori building collapses Gadasarai building collapses news Dindori एमपी में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। प्रदेश के डिंडौरी Dindori में तीन मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। बिल्डिंग के मलबे में अंदर सो रहे लोग दब गए। हादसा होते ही मौके पर कोहराम मच गया। तत्काल पुलिस को सूचना देकर मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम शुरु किया गया। हादसे में अभी तक एक शव निकाला गया है। खास बात यह है कि जो बिल्डिंग धराशायी हुई, उसका निर्माण अभी चल ही रहा है।
डिंडौरी में गाड़ासरई के पास कार्वेमट्ठा में तीन मंजिला बिल्डिंग गिर गई। निर्माणाधीन बिल्डिंग के अंदर सो रहे लोग मलबे में दब गए। सोमवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे यह हादसा हुआ। निर्माणाधीन बिल्डिंग गौरेला पेंड्रा निवासी अयोध्या राय की है।
पुलिस ने बताया कि हादसे में कुल चार लोग मलबे में दब गए। इनमें 30 साल के छोटू उर्फ मोरध्वज सिंह की मौत हो गई। 32 साल के जागेश्वर सिंह, 30 साल के यशवंत सिंह और शंकर बंजारा बुरी तरह घायल हुए। ये सभी धवाडोंगरी टिमकी टोला के निवासी हैं।
गाड़ासरई थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे के अनुसार कार्वेमट्ठा में अयोध्या प्रसाद राय द्वारा तीन मंजिला मकान बनवाया जा रहा था। घटिया निर्माण के चलते यह मकान भरभराकर गिर गया। बिल्डिंग बना रहे मजदूर इसी निर्माणाधीन मकान में सो रहे थे। बिल्डिंग के मलबे में मजदूर नीचे दब गए जिनमें से एक की मौत हो गई। तीन घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।