डूंगरपुर

Dungarpur News : डूंगरपुर में हृदयविदारक हादसा, चलती कार में लगी आग, चालक जिंदा जला

Dungarpur News : डूंगरपुर में एक हृदयविदारक हादसा हुआ। चलती कार में अचानक आग लग जाने से चालक की मौके पर ही जिंदा जलने से मौत हो गई।

less than 1 minute read
साबला। मौके पर जली हुई कार। फोटो पत्रिका

Dungarpur News : डूंगरपुर के साबला के निठाउवा थाना क्षेत्र के रेटूवा-कनोडिया मार्ग पर बुधवार दोपहर एक हृदयविदारक हादसा हुआ। चलती कार में अचानक आग लग जाने से चालक की मौके पर ही जिंदा जलने से मौत हो गई।

थानाधिकारी घनश्याम सिंह के अनुसार, निठाउवा निवासी किशोरीलाल जैन (50 वर्ष) पुत्र बसन्तलाल जैन, बुधवार दोपहर करीब 1 बजे कार से कहीं जा रहे थे। रेटूवा-कनोडिया मार्ग पर अचानक उनकी चलती कार ने आग पकड़ ली। इससे पहले की किशोरीलाल को संभलने या बाहर निकलने का मौका मिलता, आग ने विकराल रूप ले लिया और वे वाहन के भीतर ही फंस गए।

ये भी पढ़ें

Sadhvi Prem Baisa Death : राजस्थान की चर्चित साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध हालत में मौत, हनुमान बेनीवाल ने की जांच की मांग

फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सबकुछ जलकर राख हो चुका था। इधर, घटना के कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है, जो साक्ष्य जुटा रही है।

साबला। मौके पर जली हुई कार, साथ में है भीड़। फोटो पत्रिका

दो दिन पहले ही मुंबई से लौटा था मृतक

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक किशोरीलाल जैन मुंबई में व्यवसाय करते थे। वे महज 2 दिन पहले ही अपने परिवार के साथ गांव आए थे। बुधवार को वे अपने भाई पंकज जैन की कार लेकर निकले थे, जिसके दौरान यह भयावह हादसा हो गया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।

ये भी पढ़ें

Rajasthan New Excise Policy : राजस्थान में आबकारी नीति 2025-29 में बड़े बदलाव, अब शराब होगी और महंगी, देर रात तक बेचने की तैयारी

Updated on:
29 Jan 2026 09:18 am
Published on:
29 Jan 2026 09:17 am
Also Read
View All

अगली खबर