डूंगरपुर

डूंगरपुर : अवैध शराब और गीली लकड़ियों से भरा ट्रक जब्त

डूंगरपुर में पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए अवैध देसी शराब की बिक्री पकड़ी और गीली लकड़ियों से भरा ट्रक जब्त किया।

less than 1 minute read
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। फोटो- पत्रिका

डूंगरपुर। पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए देसी शराब की अवैध बिक्री और गीली लकड़ियों का परिवहन करते एक ट्रक को जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि डीएसटी व सागवाड़ा पुलिस को मिली मुखबिर की सूचना पर टीम सागवाड़ा के गमलेश्वर तालाब के समीप पहुंची।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: तहसीलदार का फोन आया, 5 मिनट बाद हार्ट अटैक से BLO की मौत, परिजन बोले- SIR के लिए बनाया प्रेशर

दुकानों पर दबिश

पुलिस ने यहां संचालित दुकानों पर दबिश दी, जहां देसी शराब पाई गई। इस पर पुलिस ने एकलव्य कॉलोनी सागवाड़ा निवासी रवि पुत्र बदामीलाल खटीक व गामड़ा बाह्मणिया सागवाड़ा निवासी मुकेश पुत्र हुका खराड़ी को गिरफ्तार किया। दुकानों से 60 लीटर महुआ शराब जब्त की गई।

डीएसटी टीम ने दूसरी कार्रवाई में गीली लकड़ियों से भरा एक ट्रक डिटेन कर वन विभाग को सूचना दी। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सामलिया घाटा के पास कुछ लोग पेड़ काटकर ट्रक में भर रहे थे। यह ट्रक गुजरात ले जाया जाना था। पुलिस मौके पर पहुंची और दस्तावेज नहीं होने पर ट्रक जब्त कर लिया। चालक कटारापाड़ा कुआं निवासी प्रकाश पुत्र नगजी कटारा को भी डिटेन किया गया।

ये भी पढ़ें

ACB Action : जयपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, थाने में 1.25 लाख की रिश्वत लेते महिला SI गिरफ्तार

Also Read
View All

अगली खबर