Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब डूंगरपुर से कानपुर के लिए सीधी ट्रेन मिलेगी।
डूंगरपुर। रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब डूंगरपुर से कानपुर के लिए सीधी ट्रेन मिलेगी। भारतीय रेल प्रशासन ने रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कानपुर सेंट्रल-असारवा विशेष रेलगाड़ी संचालन शुरू किया है। यह ट्रेन सप्ताह में एक बार चलेगी। बता दें कि पहले डूंगरपुर से कानपुर के लिए कोई भी सीधी ट्रेन नहीं थी। लेकिन, अब यात्रियों को बीच में ट्रेन नहीं बदलनी पड़ेगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार कानपुर सेंट्रल सेवा गाड़ी संख्या 01905 प्रत्येेक सोमवार को चलेगी तथा यह ट्रेन सेवा सात अप्रेल से 30 जून तक रहेगी। इसी तरह असारवा से गाड़ी संख्या 01906 प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। यह सेवा आठ अप्रेल से एक जुलाई तक चलेगी।
डूंगरपुर में यह ट्रेन कानपुर जाने के लिए दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर मिलेगी। वहीं, डूंगरपुर से असारवा जाने के लिए रात्रि दो बजकर पांच मिनट पर मिलेगी। ट्रेन में सामान्य श्रेणी के आठ, स्लीपर के चार, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के पांच तथा द्वितीय श्रेणी के एक कोच रहेंगे।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार कानपुर असारवा ट्रेन सोमवार सुबह आठ बजे प्रस्थान करते हुए इटावा, फिरोजाबाद, टूण्डला, ईदगाह, फतेहपुर सीकरी, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, केशोराय पाटन, बूंदी, मण्डल गढ़, चंदेरिया, मावली जंक्शन, उदयपुर सिटी, जावर, डूंगरपुर, हिम्मतनगर होते हुए मंगलवार सुबह चार बजकर सात मिनट पर असारवा पहुंचेगी। असारवा से यह ट्रेन मंगलवार सुबह सवा नौ बजे प्रस्थान करेगी तथा बुधवार सुबह सात बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी।