CG Sports: इस प्रतियोगिता में दुर्ग जिले के खिलाड़ियों ने सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर तीनों वर्गों में 45 स्वर्ण, 21 रजत और 14 कांस्य पदक जीतकर ओवर ऑल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
CG Sports: राज्य स्तरीय कुडो में दुर्ग बना ओवर ऑल चैंपियन, 21 जिलों के खिलाड़ी हुए शामिल…स्वामी विवेकानंद संस्कृतिक भवन में राज्य स्तरीय कुडो ट्रेनिंग व टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें दुर्ग, भिलाई, रायपुर, राजनांदगाव, बेमेतरा, कवर्धा, सारंगढ़, खैरागढ़, कोरबा, मुंगेली, बलौदाबाजार-भाटापारा, एमसीबी, पेंड्रा-मरवाही, बालोद. कोरिया, बलरामपुर, गरियाबंद, रायगढ़, बिलासपुर, केसीजी, अंबिकापुर सहित 21 जिले के 650 खिलाड़ी और ऑफिशियल शामिल हुए।
इस प्रतियोगिता में दुर्ग जिले के खिलाड़ियों ने सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर तीनों वर्गों में 45 स्वर्ण, 21 रजत और 14 कांस्य पदक जीतकर ओवर ऑल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
कोरबा जिला 26 स्वर्ण, 8 रजत और 3 कांस्य पदक के साथ दूसरा स्थान पर रहा। बालोद जिला 21 स्वर्ण 8 रजत और 5 कांस्य पदक के साथ तृतीय स्थान पर रहा। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक अरुण वोरा अतिथि रहें।
विशेष अतिथि कुडो एसोसिएशन की चेयरमेन अनुराधा सिंह, दीपा साहू प्रिंसिपल पोटिया हाई स्कूल, महेश शर्मा युवा जीव कल्याण संस्था से रहे। कुडो संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजा कौशल ने बताया कि कुडो खेल संघ को खेल एवं युवा कल्याण विभाग से मान्यता मिलने के बाद पहली बार राज्य स्तरीय यह आयोजन हुआ।
CG Sports: इससे संबंधित और भी ख़बरें
जूनियर भारतीय हॉकी टीम में छत्तीसगढ़ की अनिशा साहू का चयन…
हॉकी इंडिया ने सोमवार को यूरोप टूर अंडर-21 बालिका चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई, जिसमें छत्तीसगढ़ की अनिशा साहू ने जगह बनाने की कामयाबी हासिल की है। 18 से 31 मई तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में भारत समेत बेल्जियम, जर्मनी और मेजबान ब्रेडा नीदरलैंड चार देशों की हॉकी टीमें हिस्सा ले रही हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
पांच साल बाद सम्मान पाकर दमके पदक विजेता खिलाड़ियों के चहरे
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करने वाले खिलाडिय़ों के चेहरे गुरुवार को खुशी से खिल उठे। क्योंकि उन्हें पांच साल बाद अपनी मेहनत और त्याग का फल मिला। 14 मार्च को आयोजित खेल अलंकरण समारोह में प्रदेश के 133 पदक विजेता खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नकद राशि और अलंकरण से सम्मानित किया। यहां पढ़ें पूरी खबर