RRB: रेलवे बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यह भर्ती भारतीय रेलवे के विभिन्न जोनों में जूनियर इंजीनियर के 7951 रिक्त पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है। CBT 2 परीक्षा 22 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी।
RRB: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर (JE) भर्ती परीक्षा 2024 के दूसरे चरण– कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT 2)– के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने CBT 1 परीक्षा पास की है, वे अब CBT 2 के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
रेलवे बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यह भर्ती भारतीय रेलवे के विभिन्न जोनों में जूनियर इंजीनियर के 7951 रिक्त पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है। CBT 2 परीक्षा 22 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी।
एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शहर से संबंधित सूचना पर्ची भी जारी की गई है। इसे डाउनलोड करके अभ्यर्थी अपने परीक्षा स्थल की जानकारी पहले से हासिल कर सकते हैं और यात्रा की योजना बना सकते हैं।
एडमिट कार्ड के लिए सबसे पहले RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए "अन्य महत्वपूर्ण लिंक" सेक्शन में "अन्य RRB" विकल्प पर क्लिक करें।
उसके बाद अपने क्षेत्रीय RRB की वेबसाइट का चयन करें।
वहां “JE CBT 2 हॉल टिकट डाउनलोड करें” लिंक पर क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डालें और ‘सबमिट’ बटन दबाएं।
इसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन खुलकर सामने आ जाएगा।
एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें।
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन चार चरणों के परीक्षा से किया जाएगा। कंप्यूटर आधारित टेस्ट CBT 1 और CBT 2 शामिल है। उसके बाद डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल है।