
AAI Recruitment 2025
AAI Recruitment 2025: अगर आप एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके पास बेहतरीन मौका है। AAI ने जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्तियों के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 25 अप्रैल 2025 से आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 24 मई 2025 तय की गई है।
इस भर्ती के माध्यम से कुल 309 रिक्तियों को भरा जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को 40,000 से 1,40,000 रुपये प्रति माह तक का वेतन दिया जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से तीन वर्षीय बीएससी डिग्री या इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। चार चरणों में परीक्षा के तहत उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगा। इसके बाद इंटरव्यू और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और फिजिकल फिटनेस टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का अंतिम चयन किया जाएगा।
इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जिसमें जीएसटी भी शामिल है।
Published on:
12 Apr 2025 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
