
RRB ALP Vacancy 2025
RRB ALP Vacancy 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के 9900 पदों पर निकाली गई नई भर्ती की आवेदन प्रक्रिया को अब 12 अप्रैल 2025 से शुरू करने का नोटिस दिया है। पहले यह आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल से आरंभ होने वाली थी, लेकिन तकनीकी कारणों से इसे दो दिन के लिए टाल दिया गया है। इस भर्ती के लिए अंतिम तिथि 11 मई 2025 तय की गई है। बोर्ड ने एक आधिकारिक नोटिस जारी कर जानकारी दी है कि इच्छुक अभ्यर्थी rrbapply.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। संभव है कि इस भर्ती से जुड़ी डिटेल नोटिफिकेशन आज रात तक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाए।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने पहले ही अपने सालाना कैलेंडर में जनवरी से मार्च के बीच ALP Bharti आयोजित करने की घोषणा की थी। इस बार आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष रखी गई है।
चयन प्रक्रिया में चार चरण हो सकते हैं। प्रथम चरण – कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-1), द्वितीय चरण – कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-2), तीसरा चरण – कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (AT), अंतिम चरण – डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
CBT-1 और CBT-2 दोनों में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे, जबकि एप्टीट्यूड टेस्ट में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों को 10वीं पास के साथ ITI या संबंधित ट्रेड में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए।
इंजीनियरिंग डिग्री वाले उम्मीदवार भी पात्र होंगे।
आयु सीमा
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु: 30 वर्ष
आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी (SC/ST के लिए 5 वर्ष, OBC के लिए 3 वर्ष)।
Published on:
11 Apr 2025 09:30 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
