AIIMS Bharti 2024: एम्स ने सीनियर रेजिडेंट के कुल 48 पदों पर भर्ती निकाली है। चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
AIIMS Bharti 2024: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ये भर्ती एम्स राजकोट के लिए निकाली गई है। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करें। इस भर्ती के माध्यम से सीनियर रेजिडेंट के कुल 48 पद भरे जाएंगे। ये पद अलग-अलग विभागों के हैं जैसे कि एनाटॉमी, ईएनटी, एनस्थीसिया, बायोकेमस्ट्री, जनरल मेडिसिन आदि।
आवेदन प्रक्रिया 3 जुलाई से चल रहे हैं और अब अंतिम तारीख नजदीक आ गई है। अप्लाई करने की अंतिम तारीख 25 जुलाई 2024 है। इस तारीख से पहले एम्स राजकोट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर दें। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, aiimsrajkot.edu.in
चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू की तिथि बाद में जारी की जाएगी। हालांकि, अगर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की संख्या ज्यादा होती है तो लिखित परीक्षा भी आयोजित की जा सकती है।
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो। उम्र सीमा 45 साल है। वहीं सैलरी 67, 7000 रुपये है। आवेदन करने के लिए अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्लूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी के लिए 800 रुपये है और पीएच कैटेगरी के लिए कोई शुल्क नहीं है।