
NEET UG: विवादों से घिरी नीट यूजी को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आज सुनवाई हो रही है। CJI ने एनटीए से पूछा कि टॉप 1.08 लाख उम्मीदवारों में से कितनों ने परीक्षा शहर बदलने के लिए सुधार विंडो का इस्तेमाल किया था। बता दें, नीट यूजी परीक्षा 5 मई को देश भर के कई हिस्सों में हुई थी, जिसमें करीब 22 लाख छात्रों ने भाग लिया था।
एनटीए ने सुनवाई के दौरान कहा कि नीट यूजी में इस बार पाठ्यक्रमों को घटाया गया था, जिस वजह से छात्रों को अच्छा स्कोर करने में मदद मिली। अच्छे स्कोर को किसी प्रकार की धांधली या गड़बड़ी से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।
सुनवाई के दौरान एक और मुद्दा उठा कि सर्वोच्च स्कोर प्राप्त करने वाले छात्र विभिन्न राज्यों से थे। एनटीए ने कहा कि सीबीआई अभी जांच कर रही है और ये कहना गलत होगा कि योग्य उम्मीदवारों को मौका नहीं मिला है क्योंकि चयन प्रक्रिया पूरी तरह से रैंक आधारित है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट में उन 100 टॉपर्स का भी जिक्र हुआ। कोर्ट ने पूछा कि 100 टॉपर्स किन राज्यों से हैं।
Published on:
18 Jul 2024 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
