शिक्षा

Haryana CET Exam 2025 के लिए कल से आवेदन शुरू, जानें योग्यता सहित अन्य जरुरी डिटेल्स

Haryana CET Exam: आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को...

2 min read
Students(Photo Credit- Freepik)

Haryana CET Exam 2025: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2025 का नोटिफिकेशन 27 मई को जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 मई से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 12 जून तय की गई है, जबकि आवेदन शुल्क 14 जून तक जमा किया जा सकता है। जो भी उम्मीदवार इसमें आवेदन करना चाहते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं।

Haryana CET Exam 2025: जान लें योग्यता

ग्रुप डी पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
ग्रुप सी पदों के लिए उम्मीदवारों के पास 12वीं पास होने का प्रमाण होना आवश्यक है।
आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी, जो सरकारी नियमों के अनुसार लागू होगी।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे विस्तृत जानकारी और निर्देशों के लिए निचे दिए गए नोटिफिकेशन पढ़ें।

Haryana CET: ऐसे कर पाएंगे आवेदन

आवेदन के लिए सबसे पहले HSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर CET 2025 आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
आवेदन फॉर्म में आवश्यक विवरण भरें।
जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फॉर्म सबमिट करें।
सबमिट किए गए फॉर्म की एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखें।

Haryana CET Exam Pattern: ये होगा परीक्षा पैटर्न

परीक्षा पैटर्न की बात करें तो हरियाणा CET में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो कुल 100 अंक का होगा। परीक्षा की समयावधि 1 घंटा 45 मिनट निर्धारित की गई है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 50% अंक लाने होंगे। वहीं आरक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम कटऑफ 45% अंक तय की गई है।

Updated on:
27 May 2025 01:19 pm
Published on:
27 May 2025 01:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर