Bihar NMMS 2025 : इस छात्रवृत्ति योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए योग्यता की बात करें तो विद्यार्थी का कक्षा आठवीं में होना जरूरी है। इसके साथ ही सातवीं कक्षा...
Bihar NMMS Online Apply : SCERT यानी राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, बिहार ने राज्य राष्ट्रीय योग्यता-सह-साधन छात्रवृत्ति योजना (NMMS) 2025 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। जो भी इसमें रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट scert.bihar.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए 1 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन चालू रहेगा।
इस छात्रवृत्ति योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए योग्यता की बात करें तो विद्यार्थी का कक्षा आठवीं में होना जरूरी है। इसके साथ ही सातवीं कक्षा को छात्र ने कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ पास किया हो। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणी के छात्रों को पांच फ़ीसदी अंकों की छूट दी जाएगी। जो भी छात्र इस परीक्षा में सफल होंगे उन्हें कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक 12000 रूपये प्रति माह स्कॉलरशिप दी जाएगी।
इसमें आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट scert.bihar.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट पर New रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉगिन के माध्यम से जरूरी डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।