शिक्षा

Benefits Of UGC NET : सिर्फ Assistant Professor नहीं, इन रोमांचक क्षेत्रों में भी खुलेंगे करियर के द्वार, मिलेंगे भरपूर पैसे

Benefits Of UGC NET : आप NET क्लियर करने के बाद प्रोफेसर नहीं भी बनते हैं तो NET क्लियर करने के कई और फायदे हैं। कई ऐसे फील्ड हैं, जिसमें आप नेट क्वालीफाई करने के बाद अच्छा करियर...

2 min read

Benefits Of UGC NET : NET क्लियर करना किसी भी युवा के लिए एक बभूत बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है। NET JRF क्लियर करने के बाद युवा किसी भी प्राइवेट या सरकारी यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर काम कर सकता है। जो एक बहुत अच्छी सरकारी नौकरी है। लेकिन क्या आप लोग यह जानते हैं कि अगर आप NET क्लियर करने के बाद प्रोफेसर नहीं भी बनते हैं तो NET क्लियर करने के कई और फायदे हैं। कई ऐसे फील्ड हैं, जिसमें आप नेट क्वालीफाई करने के बाद अच्छा करियर बना सकते हैं। साथ ही अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं।

Benefits Of UGC NET

JRF


JRF यानी Junior Research Fellowship के लिए भी UGC NET परीक्षा के ही माध्यम से छात्रों का चयन किया जाता है। यह फ़ेलोशिप परीक्षा में टॉप 10 फीसदी उम्मीदवारों को दिया जाता है। इस Fellowship तहत सरकार की ओर से फेलोशिप पूरा करने के लिए छात्रों को हर महीना Stipend दिया जाता है। जिसमें 40 से 45 हजार रूपये महीने दिए जाते हैं।

रिसर्च


अगर कोई छात्र रिसर्च की फील्ड में जाना चाहते हैं तो, इस फील्ड में भी करियर बना सकते हैं। जो भी छात्र NET क्वालीफाई करते हैं, वो किसी एक सब्जेक्ट में निपुण होते हैं। इसलिए रिसर्च का फील्ड भी उनके लिए बेहतर होगा।

गेस्ट फैकल्टी


NET क्वालीफाई करने के बाद कोई भी किसी सरकारी या प्राइवेट यूनिवर्सिटी में लेक्चरर की जॉब पा सकते हैं। कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी गेस्ट फैकल्टी को भी रखते हैं। इसमें किसी एक संस्थान से बंधे होने की बाध्यता नहीं होती है।

PSU में सरकारी नौकरी


NET क्लियर करने वाले लोग आसानी से सरकार की नवरत्न कंपनी में नौकरी पा सकते हैं। सरकारी कई कंपनियां UGC NET के स्कोर के आधार पर हायरिंग करती हैं। जिनमें Indian Oil , BHEL, NTPC, ONGC समेत कई कंपनियां शामिल हैं।

Updated on:
24 Sept 2024 07:39 pm
Published on:
24 Sept 2024 07:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर