शिक्षा

BHU Admission 2024: बीएचयू में दाखिले के लिए आज ही करें अप्लाई, देखें जरूरी पात्रता 

BHU Admission 2024: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में पीजी कोर्से में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

less than 1 minute read

BHU PG Course Admission 2024: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में पीजी कोर्से में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे छात्र जिन्हें शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए बीएचयू में दाखिला कराना है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करें। बीएचयू में दाखिला के लिए सीयूईटी स्कोर अनिवार्य है।

बीएचयू के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि 4 मई 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 मई है। 25 मई की रात 11 बजकर 59 मिनट तक आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। 

योग्यता (BHU PG Courses Eligibility) 

बीएचयू के पीजी कोर्सजे में दाखिले के लिए छात्रों के पास एनटीए द्वारा आयोजित सीयूईटी पीजी (CUET PG 2024) का स्कोर कार्ड होना अनिवार्य है। इसी के साथ छात्रों के पास करीब 55% प्रतिशत के साथ संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री भी होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर लें।  

ऐसे करें आवेदन (BHU Admission 2024) 

  • बीएचयू पीजी कोर्सेज (BHU PG Courses Admission 2024) के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं 
  • यहां PG Registration Cum Counselling 2024 के लिंक पर क्लिक करें 
  • वेबसाइट पर उपलब्ध बीएचयू सूचना बुलेटिन 2024 को ध्यान से पढ़ें और रजिस्ट्रेशन करें 
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद मांगी गई डिटेल्स भरें और आवेदन शुल्क जमा करें 
  • सभी स्टेप्स पूरे करने के बाद सबमिट बटन दबाएं और भविष्य के लिए फॉर्म को डाउनलोड कर लें 
Also Read
View All

अगली खबर