BHU Admission: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए स्पॉट राउंड की शुरुआत हो चुकी है।
BHU Admission: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए स्पॉट राउंड की शुरुआत हो चुकी है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइटbhu.ac.in पर जाएं। जारी नोटिस के मुताबिक, स्पॉट राउंड-1 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 11 सितंबर, 2024 है। वहीं इस राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट और फीस जमा करने की प्रक्रिया 12 से 14 सितंबर, 2024 तक चलेगी।
ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने अपनी सीट फ्लोटिंग कर दी है या फिर एडमिशन ले लिया है, वे स्पॉट राउंड में दाखिला नहीं ले सकते हैं।
बीएचयू के स्पॉट राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए जनरल, ओबीसी-एनसीएल और EWS कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये अप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी। एससी, एसटी और दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपये अप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी।