शिक्षा

BHU ने फर्जी एडमिशन ऑफर से छात्रों को किया आगाह, एडवाइजरी की जारी, जानें डिटेल्स

BHU ने साफ किया है कि वह एडमिशन से जुड़ी कोई भी जानकारी व्हाट्सएप या इसी तरह के प्लेटफॉर्म से नहीं भेजता है। कई उम्मीदवारों को ऐसे मैसेज मिल रहे हैं जिनमें गलत लिंक दिए गए हैं और उन पर क्लिक करने को कहा गया है।

less than 1 minute read
Jul 19, 2025
BHU warns students of fake admission offers (Image Source: Patrika)

Banaras Hindu University (BHU) ने एडमिशन लेने वाले छात्रों को फर्जी मैसेज से सावधान रहने के लिए एक नोटिस जारी किया है। विश्वविद्यालय ने बताया है कि कुछ लोगों को ऐसे मैसेज मिल रहे हैं जिनमें बिना सही प्रक्रिया के दाखिला दिलाने का झांसा दिया जा रहा है। जिसमें यह बताया जा रहा है कि रेगुलर प्रोसेस के अलावा एडमिशन दिया जाएगा।

कोई भी जानकारी व्हाट्सएप पर नहीं भेजा जा रहा-BHU


BHU ने साफ किया है कि वह एडमिशन से जुड़ी कोई भी जानकारी व्हाट्सएप या इसी तरह के प्लेटफॉर्म से नहीं भेजता है। कई उम्मीदवारों को ऐसे मैसेज मिल रहे हैं जिनमें गलत लिंक दिए गए हैं और उन पर क्लिक करने को कहा गया है। विश्वविद्यालय ने कहा है कि ये सब धोखाधड़ी का हिस्सा हो सकते हैं, इसलिए ऐसे मैसेज से दूर रहें।

BHU में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू


इस बीच, बीएचयू में 2025 सत्र के लिए ग्रेजुएशन कोर्सों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिन छात्रों ने CUET UG 2025 पास किया है, वे BHU की आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in या bhucuet.samarth.edu.in पर जाकर 31 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय ने यह भी बताया है कि एडमिशन से जुड़ी कोई भी आधिकारिक जानकारी सिर्फ इन ईमेल पते से भेजी जाती है। (admission.help@bhu.ac.in), (admission@bhu.ac.in)

ये ईमेल उन्हीं उम्मीदवारों को भेजे जाते हैं जिन्होंने आवेदन करते समय अपनी ईमेल आईडी दी होती है। इसके अलावा जरूरी जानकारी BHU के स्टूडेंट पोर्टल पर भी अपडेट होती है। बीएचयू ने दोहराया है कि वह किसी भी तरह की जानकारी व्हाट्सएप या अनऑफिशियल माध्यम से नहीं भेजता। छात्रों को सलाह दी गई है कि सिर्फ BHU की वेबसाइट, स्टूडेंट पोर्टल और ईमेल से मिली जानकारी पर ही भरोसा करें।

ये भी पढ़ें

क्या है NIRF Ranking, कैसे किसी कॉलेज और यूनिवर्सिटी की तय होती है रैंकिंग? समझें बारीकियां

Updated on:
19 Jul 2025 09:44 am
Published on:
19 Jul 2025 09:43 am
Also Read
View All

अगली खबर