शिक्षा

Bihar Board 10th Exam 2025: 10वीं कक्षा की परीक्षा शुरू, 15 लाख छात्र दे रहे हैं एग्जाम

Bihar Board 10th Exam 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी यानी आज से शुरू है। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। यहां देखें दिशा-निर्देश

2 min read
Feb 17, 2025

Bihar Board 10th Exam 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी यानी आज से शुरू है। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी, जिसमें करीब 15 लाख छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है। परीक्षा के लिए पूरे राज्य में 1600 से अधिक एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। अकेले पटना में 73 केंद्र हैं।

बोर्ड ने कर ली पूरी तैयारी 

1600 से अधिक एग्जाम सेंटर पर बोर्ड की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी बीएसईबी (BSEB) 10वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर पूरी तरह से तैयार है। हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और पुलिस बलों की भी तैनाती की जाएगी। 

सेंटर पर कब पहुंचें?

बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए छात्रों को 1 घंटे पहले सेंटर पर पहुंचना होगा। एग्जाम सेंटर का गेट आधा घंटा पहले बंद कर दिया जाएगा। किसी भी छात्र के लिए उसके बाद गेट नहीं खोला जाएगा। परीक्षा 9:30 बजे से शुरू होगी, ऐसे में सेंटर पर 9 बजे के बाद किसी भी छात्र को एंट्री नहीं मिलेगी, जबकि दोपहर की शिफ्ट में परीक्षा 2 बजे से शुरू होगी, ऐसे में गेट 1:30 बजे बंद कर दिए जाएंगे।

सेंटर पर क्या ले जाएं और क्या नहीं? 

बोर्ड परीक्षा केंद्र पर ये ले जाएं

-एडमिट कार्ड

-आईडी प्रूफ

-स्टेशनरी जैसे कि पेंसिल और पेन

बोर्ड परीक्षा केंद्र पर ये नहीं ले जाएं

-कैलकुलेटर

-मोबाइल फोन

-ब्लूटूथ या ईयरफोन

-कोई पुस्तक या नोटबुक

जारी दिशा-निर्देश के अनुसार, यदि कोई भी छात्र इनमें से किसी चीज के साथ परीक्षा हॉल में पाया जाता है तो उसे परीक्षा देने से रोका जा सकता है और दो साल के लिए प्रतिबंधित भी किया जा सकता है।

परीक्षा का ड्रेस कोड 

बिहार बोर्ड ने परीक्षा के लिए ड्रेस कोड जारी कर दिया है। बोर्ड ने ये भी कहा है कि परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनकर परीक्षा हॉल में न आएं बल्कि चप्पल पहनकर ही आएं। बिहार बोर्ड ने परीक्षा के शुरुआत में जूते-मोजे पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन बाद में मौसम को देखते हुए शुरुआती कुछ परीक्षा के लिए मंजूरी मिली थी। वहीं जब अब ठंड लगभग खत्म होने पर है तो एक बार फिर से बिहार बोर्ड ने जूते-मोजे पर प्रतिबंध लगा दिया है। 

Updated on:
17 Feb 2025 10:19 am
Published on:
17 Feb 2025 09:53 am
Also Read
View All

अगली खबर