BPSSC SI Vacancy 2025: BPSSC ने बिहार पुलिस में एनफोर्समेंट सब इंस्पेक्टर के 33 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जानिए आवेदन तिथि, योग्यता, चयन प्रक्रिया और शारीरिक मापदंड की पूरी डिटेल।
BPSSC SI Vacancy 2025: बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने परिवहन विभाग में एन्फोर्समेंट सब इंस्पेक्टर (SI) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कुल 33 पदों पर भर्ती की जाएगी और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 मई 2025 से शुरू होगी। उम्मीदवार 30 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। चयन की प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू शामिल होंगे।
इस भर्ती के तहत परिवहन विभाग में एन्फोर्समेंट सब इंस्पेक्टर के कुल 33 रिक्त पद भरे जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।
उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) किया हो, तो वह इस भर्ती के लिए पात्र है। योग्यता की गणना 1 अगस्त 2025 से की जाएगी।
इस पद के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है। अधिकतम आयु हर कैटेगेरी के लिए अलग-अलग है।
सामान्य वर्ग (पुरुष): 21 से 37 वर्ष
सामान्य वर्ग (महिला): 20 से 40 वर्ष
OBC/EBC (सभी लिंग): 21 से 40 वर्ष
SC/ST व थर्ड जेंडर: 21 से 42 वर्ष
चयन कुल चार चरणों में किया जाएगा।
प्रारंभिक लिखित परीक्षा (Prelims)
मुख्य लिखित परीक्षा (Mains)
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
साक्षात्कार (Interview)
प्रारंभिक और मुख्य दो चरणों की परीक्षा होगी।
दोनों परीक्षाएं MCQ फॉर्मेट में होंगी।
हर गलत उत्तर पर 0.2 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी।
प्रीलिम्स में 30% से कम अंक लाने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में नहीं जा सकेंगे।
पुरुषों के लिए - लंबाई न्यूनतम 165 सेमी
सीना: बिना फुलाए 79 सेमी, फुलाकर 84 सेमी (कम से कम 5 सेमी का अंतर जरूरी)
महिलाओं के लिए - लंबाई न्यूनतम 150 सेमी
PET यानि फिजिकल टेस्ट में नीचे दिए गए मापदंडों को पूरा करना जरूरी होगा।
पुरुष उम्मीदवार: 25 किलोमीटर की दूरी 4 घंटे में पैदल तय करनी होगी।
महिला उम्मीदवार: 14 किलोमीटर की दूरी 4 घंटे में पैदल तय करनी होगी।
ध्यान दें: फिजिकल टेस्ट केवल क्वालिफाइंग नेचर का होगा, यानि इसमें केवल पास होना जरूरी है।
फाइनल मेरिट लिस्ट मुख्य लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में मिले अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। PET में पास होना जरूरी है लेकिन उसके अंक मेरिट में नहीं जोड़े जाएंगे।
700 रुपये: सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, EWS वर्ग के पुरुष उम्मीदवार और राज्य के बाहर के सभी उम्मीदवार
400 रुपये: बिहार राज्य के SC/ST वर्ग के पुरुष/महिला, सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारें और थर्ड जेंडर
आवेदन शुरू होने की तिथि: 30 मई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 30 जून 2025
ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट: bpssc.bihar.gov.in