CBSE Board Exam Day 1: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा आज से यानी कि 15 फरवरी से शुरू हो चुकी है। पहले दिन कक्षा 10वीं का इंग्लिश पेपर और 12वीं कक्षा का एंटरप्रेन्योरशिप का पेपर संपन्न हुआ।
CBSE Board Exam Day 1: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा आज से यानी कि 15 फरवरी से शुरू हो चुकी है। करीब 44 लाख परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित की जा रही हैं। पहले दिन कक्षा 10वीं का इंग्लिश पेपर और 12वीं कक्षा का एंटरप्रेन्योरशिप का पेपर संपन्न हुआ।
सीबीएसई के अनुसार इस साल भारत और विदेश के 8,000 स्कूलों से लगभग 44 लाख छात्र कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। परीक्षा का आयोजन भारत के 7842 केंद्रों पर होगा।
सीबीएसई कक्षा 10वीं की अंग्रेजी (संचार) और अंग्रेजी (भाषा और साहित्य) की परीक्षा आयोजित की गई। वहीं 12वीं के छात्र की उद्यमिता (Entrepreneurship) की परीक्षा हुई। इस बार परीक्षा में करीब 44 लाख छात्र शामिल हुए। सीबीएसई 10वीं के छात्रों की परीक्षा को लेकर अलग अलग राय है। कई छात्रों का कहना है कि पेपर आसान था। छात्रों को उम्मीद है कि अंग्रेजी के पेपर में उन्हें अच्छे अंक आएंगे।
यह भी पढ़ें- CBSE परीक्षा के आजमाएं ये टिप्स
वहीं 12वीं कक्षा के छात्रों ने एंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षा दी जोकि कुल 3 घंटे की थी। यह पेपर बिजनेस मॉडल, इनोवेशन और स्ट्रेटजी से जुड़ा था। परीक्षा देने वाले छात्रों का कहना है कि पेपर मॉडरेट था। कइयों के लिए पेपर टफ था और कुछ के लिए आसान। सीबीएसई परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से किया जा रहा है। परीक्षा और बोर्ड से जुड़े आपके भी मन में कोई सवाल हों तो उन सभी सवालों का जवाब इस लिंकपर क्लिक करने से मिलेगा।
-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं
-होमपेज पर सीबीएसई 10वीं और 12वीं डेटशीट के लिंक पर क्लिक करें
-इतना करते ही डेटशीट का पीडीएफ आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा
-इस डेटशीट को डाउलोड कर लें