CBSE Class 12th Chemistry Paper Exam Tips: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो गई हैं। 27 फरवरी को सीबीएसई 12वीं कक्षा के केमिस्ट्री विषय का पेपर होगा। यहां देखें परीक्षा टिप्स-
CBSE Class 12th Chemistry Paper Exam Tips: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो गई हैं। कल यानी कि 27 फरवरी को सीबीएसई 12वीं कक्षा के केमिस्ट्री विषय का पेपर होगा। परीक्षा 10:30 बजे शुरू होगी। परीक्षार्थी एग्जाम से आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें। केमिस्ट्री के पेपर में न्यूमेरिकल और केमिकल फॉर्मूला का बड़ा महत्व होता है। ऐसे में सभी की-फॉर्मूला पर नजर बनाए रखें।
केमिस्ट्री में फॉर्मूला के साथ थोड़े आसान और मुश्किल न्यूमेरिकल भी पूछे जाते हैं।बोर्ड परीक्षा में कभी ऑर्गेनिक केमिस्ट्री से ज्यादा प्रश्न होते हैं तो कभी इनआर्गेनिक से तो कभी फिजिकल केमिस्ट्री से। इस बार का पेपर कैसा होने वाला है वो तो परीक्षा होने के बाद ही पता चलेगा। प्रश्नों का स्तर कैसा रहने वाला है इसका आईडिया लेने के लिए छात्र सीबीएसई द्वारा जारी केमिस्ट्री सैंपल पेपर (Chemistry Sample Paper 2025) चेक कर सकते हैं। सैंपल पेपर चेक करने के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
केमिस्ट्री परीक्षा के लिए नोट्स बना लें और उसी से रिवीजन करें। कुछ नया नहीं पढ़ें। महत्वपूर्ण टाॅपिक और फाॅर्मूले का रिवीजन जरूर करें। छात्र NCERT किताबों से ही रिवीजन करें। ऑर्गेनिक केमिस्ट्री और इनआर्गेनिक दोनों का अच्छे से रिवीजन करें।
CBSE ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी छात्र-छात्रा को 10 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना जरूरी है। परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगी, जबकि कुछ विषयों की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक होगी। परीक्षा शुरू होने से पहले छात्रों को 15 मिनट का समय दिया जाएगा, जिसमें वे सभी सवालों को अच्छे से पढ़ सकें।
-रेगुलर छात्र-छात्राओं के लिए अपने स्कूल ड्रेस में परीक्षा देना अनिवार्य है (वहीं प्राइवेट छात्र हल्के रंग या उजले रंग के कपड़े में आएंगे)
-एडमिट कार्ड और आईडी कार्ड साथ लाएं (स्कूल आईडी भी साथ लाएं)
-स्टेशनरी चीजें जैसे कि ज्यामिति/पेंसिल बॉक्स, नीला/रॉयल नीला स्याही/बॉल प्वाइंट/जेल पेन, स्केल, राइटिंग किसी पारदर्शी पाउच में रखें
-प्रिंटेड या लिखी हुई बुक, कागज के टुकड़े, कैलकुलेटर आदि साथ न रखें
-इलेक्ट्रॉनिक चीजें जैसे कि पेन ड्राइव, लॉग टेबल पेन/स्कैनर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, स्मार्ट वॉच, कैमरा, वॉलेट, गॉगल्स, हैंडबैग आदि साथ न लाएं