CHSE Odisha Class 12 Board Exams 2025 Time Table: ओडिशा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के लिए शेड्यूल जारी किया है। यहां देखें-
CHSE Odisha Class 12 Board Exams 2025 Time Table: उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद, ओडिशा ने 12वीं कक्षा के लिए शेड्यूल जारी किया है। जारी शेड्यूल के मुताबिक, परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होंगी। पहले दिन साइंस विषय का पेपर होगा। 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे टाइम टेबल देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइटchseodisha.nic.in पर जाएं।
इस वर्ष ओडिशा बोर्ड के लिए कुल 3,91,809 छात्र-छात्राएं ने आवेदन किए हैं। सीएचएसई की इंटरनल असेसमेंट 23 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2 जनवरी से शुरू होकर 12 जनवरी तक चलेंगी। एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे।