CUET UG 2025 College List: सीयूईटी यूजी परीक्षा में इस बार कुल 242 विश्वविद्यालय शामिल होंगे। देखें सभी के नाम-
CUET UG 2025 College List: सीयूईटी यूजी परीक्षा के जरिए देश के सेंट्रल और अन्य विश्वविद्यालयों में यूजी कोर्सेज में दाखिला मिलता है। इस बार कुल 242 विश्वविद्यालय CUET UG परीक्षा में भाग लेने वाले हैं। ऐसे कॉलेज जो सीयूईटी यूजी परीक्षा में भाग लेने वाले हैं, उनकी लिस्ट cuet.nta.nic.in पर जारी कर दी गई है।
CUET UG परीक्षा में कुल 242 विश्वविद्यालय शामिल होंगे, जिसमें से 49 केंद्रीय, 32 राज्य, 25 डीम्ड और 130 निजी और 6 अन्य सरकारी संस्थान होंगे। योग्य उम्मीदवार पसंदीदा कॉलेज और पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं।
इसके अलावा 12 प्राइवेट यूनिवर्सिटी का नाम भी इस लिस्ट में है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें।