शिक्षा

First Aid Training: दिल्ली सरकार की बड़ी पहल, शिक्षकों के लिए शुरू किया ऑनलाइन फर्स्ट एड ट्रेनिंग प्रोग्राम

First Aid Training for Teachers: दिल्ली सरकार ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए स्कूल शिक्षकों के लिए ऑनलाइन फर्स्ट एड ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य स्कूलों में आपातकालीन स्थितियों में प्राथमिक उपचार देने में शिक्षकों को सक्षम बनाना है।

2 min read
Oct 09, 2025
दिल्ली सरकार ने शिक्षकों के लिए शुरू किया ऑनलाइन फर्स्ट एड ट्रेनिंग प्रोग्राम। (Image Source: Chatgpt)

Delhi Government First Aid Initiative: दिल्ली सरकार ने बड़ी पहल करते हुए, शिक्षकों के लिए एक नया ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि सभी शिक्षक स्वास्थ्य से जुड़ी आपातकालीन परिस्थितियों में जरूरी प्राथमिक उपचार (First Aid) की जानकारी और कौशल सीख सकें, ताकि वे किसी भी गंभीर स्थिति में तुरंत मदद कर सकें।

ये भी पढ़ें

Station Master Bharti 2025: स्टेशन मास्टर बनने के लिए लगेंगे ये डॉक्यूमेंट्स, इतनी है Age Limit, जानिए

कब तक चलेगा कोर्स

यह कोर्स राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) द्वारा तैयार किया गया है। परिषद ने सोमवार को एक परिपत्र जारी कर बताया कि यह कोर्स MOOC (मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स) के रूप में चलेगा और 9 अक्टूबर से शुरू होकर 19 अक्टूबर तक चलेगा।

क्या है कोर्स का नाम

इस प्रशिक्षण का नाम है, "प्राथमिक चिकित्सा - चुनौतीपूर्ण स्वास्थ्य स्थितियों में मानव प्रतिक्रिया में सुधार" रखा गया है। यह कोर्स सभी शिक्षकों के लिए अनिवार्य है और यह पूरी तरह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कराया जाएगा।

प्रशिक्षण का उद्देश्य

  • शिक्षकों को उन स्थितियों के बारे में जागरूक बनाना जहां प्राथमिक उपचार की जरूरत होती है
  • उन्हें अचानक होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने के लिए तैयार करना
  • कक्षाओं और स्कूलों में प्राथमिक चिकित्सा किट रखने का महत्व समझाना
  • और जरूरत पड़ने पर प्राथमिक उपचार कैसे दिया जाए, इसका अभ्यास कराना

सर्कुलर में क्या कहा गया

सर्कुलर में कहा गया है, "इस पहल का उद्देश्य उन स्वास्थ्य स्थितियों की अनिवार्यता के बारे में जागरुकता बढ़ाना है जहां प्राथमिक चिकित्सा लागू होती है, उन्हें अप्रत्याशित स्वास्थ्य स्थितियों में तत्परता के महत्व के बारे में संवेदनशील बनाना है, उन्हें कक्षाओं और स्कूलों में प्राथमिक चिकित्सा किट रखने के महत्व के बारे में जागरूक करना है, और जहां आवश्यक हो वहां प्राथमिक चिकित्सा के उपयोग का प्रदर्शन करना है।"

कोर्स कंप्लीट करने पर मिलेगा सर्टिफिकेट

इस कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए शिक्षकों को हर मूल्यांकन में कम से कम 70 प्रतिशत अंक लाने होंगे। कोर्स पूरा करने के बाद, प्रतिभागी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से अपना प्रमाणपत्र (Certificate) डाउनलोड कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें

SSC MTS Exam 2025: जानें कब होगी एसएससी एमटीएस की परीक्षा, इस लिंक से डॉउनलोड करें एडमिट कार्ड

Also Read
View All
Patwari Vacancy 2025: पटवारी के 500 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई, जान लें चयन प्रक्रिया

Jobs: ग्रेजुएट युवाओं के लिए नौकरी का शानदार मौका, हॉस्टल मैनेजर के पदों पर निकली भर्ती, बस 100 रुपया है आवेदन शुल्क

Vladimir Putin राष्ट्रपति बनने से पहले क्या काम करते थे, कितने पढ़े-लिखे है? चौंकाने वाले हैं उनके जीवन से जुड़े दिलचस्प किस्से

BTSC Recruitment 2025: डेंटल हीजिनिस्ट के 700 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें अप्लाई, सैलरी भी है बढ़िया

Today School Assembly Headlines: सरकार ने एयरलाइन कंपनियों पर लगाया फेयर कैप, बाबरी मस्जिद विवाद में अब क्या हुआ? जानें देश-दुनिया और की टॉप खबरें

अगली खबर