शिक्षा

GATE Exam: 1 और 2 फरवरी की गेट और JAM परीक्षा प्रयागराज के बदले लखनऊ के इन सेंटर पर होगी, देखें नोटिस

GATE Exam Centre Changed: आईआईटी दिल्ली ने ऐसे कैंडिडेट्स के लिए परीक्षा केंद्रों में बदलाव की घोषणा की है जो प्रयागराज में प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले थे।

less than 1 minute read

GATE Exam Centre Changed: आईआईटी रूड़की द्वारा गेट 2025 परीक्षा का आयोजन 1 व 2 फरवरी और 15 व 16 फरवरी को किया जा रहा है। आईआईटी दिल्ली ने ऐसे कैंडिडेट्स के लिए परीक्षा केंद्रों में बदलाव की घोषणा की है जो प्रयागराज में प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले थे। महाकुंभ (Mahakumbh) के कारण 1 और 2 फरवरी को GATE 2025 और 2 फरवरी को JAM 2025 की प्रयागराज में होने वाली परीक्षाएं अब लखनऊ में आयोजित की जाएंगी। हालांकि, तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

प्रयागराज के बदले लखनऊ में होगी परीक्षा

IIT Roorkee और IIT Delhi ने एक बयान में कहा कि कई कैंडिडेट्स से आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें उन्होंने यूपी के प्रयागराज में भारी भीड़ के कारण परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में कठिनाई व्यक्त की। 1 और 2 फरवरी को महाकुंभ में भक्तों की भीड़ ज्यादा होने की संभावनाएं हैं। ऐसे में GATE और JAM परीक्षा के लिए प्रयागराज के केंद्रों को बदलकर लखनऊ कर दिया गया है।

एडमिट कार्ड करें डाउनलोड

GATE और JAM एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। ऐसे में कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे GATE 2025 के लिए GOAPS पोर्टल - goaps.iitr.ac.in/login - और JAM 2025 के लिए JOAPS पोर्टल - joaps.iitd.ac.in/login पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी उम्मीदवारों को पहचान के प्रमाण के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र में अपलोड की गई और प्रवेश पत्र में उल्लिखित अपनी फोटो आईडी अपने साथ लानी होगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय नए परीक्षा केंद्र का विवरण सही ढंग से देख लें।

Also Read
View All

अगली खबर