शिक्षा

ICAI CA Foundation Result 2025: आईसीएआई सीए रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे चेक कर सकते हैं परिणाम

ICAI CA Foundation Result 2025: जनवरी सत्र के लिए इंटरमीडिएट परीक्षा के ग्रुप I की परीक्षाएं 11, 13 और 15 जनवरी को आयोजित की गई थीं, जबकि ग्रुप II के लिए परीक्षाएं 17, 19 और 21 जनवरी 2025 को हुई थीं।

less than 1 minute read
Mar 04, 2025
ICAI CA Foundation Result 2025

ICAI CA Foundation Result: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने आज, 4 मार्च 2025 को सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षा जनवरी 2025 के नतीजे जारी कर दिए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने ये परीक्षाएं दी थीं, वे अपने परिणाम ICAI की आधिकारिक वेबसाइटों icai.org और icai.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। ICAI की ओर से जारी सूचना के अनुसार, जनवरी 2025 में आयोजित सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के परिणाम 4 मार्च को जारी किए गए हैं। उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर की सहायता से ऑनलाइन देख सकते हैं।

ICAI CA Foundation Exam: इस तारीख को हुई थी परीक्षाएं


जनवरी सत्र के लिए इंटरमीडिएट परीक्षा के ग्रुप I की परीक्षाएं 11, 13 और 15 जनवरी को आयोजित की गई थीं, जबकि ग्रुप II के लिए परीक्षाएं 17, 19 और 21 जनवरी 2025 को हुई थीं। सभी परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक एक ही पाली में आयोजित कराई गई थी।

ICAI CA Foundation Result 2025: ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट


रिजल्ट के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icai.org या icai.nic.in पर जाना होगा।


वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध 'ICAI CA January 2025 Results' लिंक पर क्लिक करना होगा।


अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें।


सबमिट करने के बाद स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड भी किया जा सकता है।

Also Read
View All

अगली खबर