
IIT Baba
IIT Baba: महाकुंभ से वायरल हुए "IIT Baba" लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। अपने अलग-अलग व्यक्तव्य और कामों से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। आज ही IIT Baba नाम से चर्चित अभय सिंह को जयपुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। बाबा के पास गांजा भी बरामद किया गया था। पुलिस ने एक होटल से बाबा को हिरासत में लिया, बाद में जमानत मुचलके पर उन्हें छोड़ दिया गया। बाबा पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। अब IIT Baba को लेकर तरह-तरह के सवाल किये जा रहे हैं कि क्या IIT जैसे प्रतिष्ठित संस्थान से पढ़ने के बाद देश-दुनिया के सामने इस तरह हरकतों के कारण IIT का नाम खराब हो रहा है? क्या इतने बड़े संस्थान से पढ़ने के बाद उन छात्रों की कोई जिम्मेवारी नहीं बनती है?
यह खबर पढ़ें:- ये हैं देश के टॉप IIT, यहां होता है जमकर प्लेसमेंट
IIT Baba उर्फ अभय सिंह लगातार ऐसी बयानबाजी करते हैं, जिससे लोग जमकर उनका विरोध करते हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपने आप को भगवान बता दिया था। साथ ही वीडियो बनाकर यह बात भी कही थी कि मैं ही भगवान हूं। अगर तुम्हारा जवाब हां है, तो मैं तुम्हें तरक्की का रास्ता बताउंगा।’ लेकिन अगर तुम्हारा जवाब न हैं, तो मैं तुम्हारा क्या कर सकता हूं। इसके अलावा IIT BABA पर कई साधू-संतों ने अलग-अलग नशा करने और नशा और बढ़ावा देने का आरोप लगाया है।
नोएडा में एक निजी न्यूज चैनल के डिबेट शो में उस वक्त हंगामा मच गया जब ‘आईआईटी बाबा’ उर्फ अभय सिंह के साथ मारपीट की गई। बाबा का आरोप है कि न्यूजरूम के भीतर भगवा वस्त्रधारी कुछ लोग घुसे और लाठियों से उनकी पिटाई कर दी। साथ ही जिसपर वो आरोप लगा रहे हैं वो IIT Baba पर बदसलूकी करने का आरोप लगा रहे हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मैच को लेकर भी उन्होंने भारत के हार की भविष्वाणी की थी।
IIT Bombay में बीटेक की पढ़ाई के लिए सालाना करीब 3 लाख रुपये फीस लगते हैं। इसके अलावा हॉस्टल और मेस की फीस भी लगती है। IIT Bombay में बीटेक इन एयरोस्पेस इंजीनियरिंग कोर्स की फीस करीब 11 लाख 10 हजार रुपये है। इसमें हॉस्टल फीस भी शामिल है। इस फीस में सरकार छूट भी देती है। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के छात्रों के लिए फीस माफ है। वहीं जिन परिवारों की सालाना आमदनी 5 लाख रुपये से कम है, उनके लिए फीस 66% तक माफ होती है।
IIT Baba के इस तरह के मामलों में आने के बाद से सोशल मीडिया पर जमकर यह सवाल उठाया जा रहा है कि इससे IIT जैसे बड़े संस्थानों का नाम खराब नहीं होता है क्या? साथ ही देशभर के छात्रों के सामने एक गलत नजीर पेश की जा रही है। जो बहुत ही खराब और गलत है। इतने प्रतिष्ठित संस्थान से पढ़ने के बाद इस तरह के कृत्य में शामिल होना ना सिर्फ योग्य छात्र के लिए हानि है बल्कि समाज में गलत संदेश जाता है।
IIT Baba उर्फ अभय सिंह IIT Bombay के पढ़ाई कर चुके हैं। इन्होंने IIT Bombay से Aerospace Engineering की पढ़ाई की है। स्कूली दिनों में भी अभय सिंह पढ़ाई में काफी बढ़िया थे। उन्होंने बोर्ड परीक्षा में 90% से ज्यादा अंक हासिल किये थे। IIT Bombay से देश-दुनिया के कई दिग्गज पढ़ाई कर चुके हैं। इसमें ओला के भावेश अग्रवाल, ट्विटर के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल, इसरो के पूर्व निदेशक सिवन कैलासवादिवु, नेता जयराम रमेश और मनोहर पर्रिकर जैसे दिग्गजों का नाम शामिल है।
Updated on:
05 Mar 2025 10:34 am
Published on:
03 Mar 2025 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
