IGNOU: परीक्षा के बाद, सीटों की उपलब्धता के आधार पर योग्य उम्मीदवारों को एडमिशन दिया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद, चयनित उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा और निर्धारित फीस जमा करना होगा।
IGNOU Admission: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने बीएड और बीएससी नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। यह एडमिट कार्ड केवल डिजिटल रूप में उपलब्ध होगा, किसी भी उम्मीदवार को ऑफलाइन माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।
बीएड और बीएससी नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन 16 मार्च 2025 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगा। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड पहचान पत्र भी ले जाना होगा। बिना एडमिट कार्ड और आईडी प्रूफ के परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
एडमिट कार्ड के लिए IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध "Announcements"सेक्शन पर क्लिक करें।
बीएड या बीएससी नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
लॉगिन डिटेल्स के साथ लॉगिन कर लें।
इसके बाद स्क्रीन पर एडमिट कार्ड खुलकर सामने आ जाएगा।
परीक्षा के बाद, सीटों की उपलब्धता के आधार पर योग्य उम्मीदवारों को एडमिशन दिया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद, चयनित उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा और निर्धारित फीस जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।