India Post Vacancy: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (मैट्रिक) पास होना अनिवार्य है। साथ ही, गणित और अंग्रेजी विषय में पासिंग मार्क्स होना जरूरी है।
India Post Vacancy: भारतीय डाक विभाग (India Post) ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के कुल 21413 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म निकाले थे। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार, जिन्होंने 10वीं कक्षा पास कर रखी है और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, वे बिना देर किए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख आज यानी 3 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए सबसे पहले इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Registration सेक्शन में जाकर आवश्यक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
फिर Apply Online (Stage 2) लिंक पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म पूरा भरें।
इसके बाद Fee Payment सेक्शन में जाकर निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
फॉर्म को अंतिम रूप से सबमिट कर उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (मैट्रिक) पास होना अनिवार्य है। साथ ही, गणित और अंग्रेजी विषय में पासिंग मार्क्स होना जरूरी है। आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इस पद के लिए उम्मीदवारों का चयन किसी लिखित परीक्षा या इंटरव्यू के बिना किया जाएगा। चयन केवल 10वीं कक्षा के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाकर किया जाएगा।