शिक्षा

JEE Advanced 2025 Dress Code: आज है जेईई एडवांस परीक्षा, बड़े बटन वाले कपड़े, जूतों को पहनने की अनुमति नहीं, यहां देखें ड्रेस कोड

JEE Advanced 2025 Dress Code: 18 मई को जेईई की परीक्षा है। इस बार IIT Kanpur की ओर से ये परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए गाइडलाइंस और ड्रेस कोड जारी कर दिए गए हैं।

2 min read
May 17, 2025
Image Source Credit: Freepik

JEE Advanced 2025 Dress Code: आज 18 मई 2025 को देशभर में जेईई एडवांस 2025 परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा देश के 222 शहरों में आयोजित की जाएगी। एग्जाम ऑनलाइन मोड में होगा। इस बार जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन आईआईटी कानपुर(IIT Kanpur) की ओर से किया जा रहा है। परीक्षा को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा (JEE Exam In Two Shift)

जेईई परीक्षा ऑनलाइन मोड में दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी।

वैलिड फोटो आईडी और एडमिट कार्ड के साथ पहुंचें परीक्षा केंद्र

जेईई एडवांस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं मिलेगी। इस वर्ष दो पेज का एडमिट कार्ड दिया गया। छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर एडमिट कार्ड के साथ एक वैध पहचान पत्र लेकर आना होगा। सभी छात्रों को पेपर-1 के लिए सुबह सात बजे परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। वहीं पेपर 2 के लिए दोपहर एक बजे छात्र रिपोर्ट करेंगे। 

जेईई एडवांस एग्जाम गाइडलाइंस (JEE Advanced Exam Guidelines) 

  • परीक्षार्थी पारदर्शी बोतल में पीने का पानी, पेन, पेंसिल ला सकते हैं 
  • परीक्षा हॉल में घड़ी, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, माइक्रोफोन समेत अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस न लाएं
  • परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचें 

जेईई एडवांस परीक्षा के लिए ड्रेस कोड (JEE Advanced 2025 Dress Code) 

  • जूतों के स्थान पर चप्पल एवं सैंडल पहनें  
  • सिंपल घड़ी पहनने की अनुमति है 
  • अंगूठी, ब्रेसलेट, ईयररिंग्स, नोज पिन, ताबीज, झुमके, चेन, हार आदि आभूषण न पहनें 
  • लटकन, बैज, ब्रोच, बड़े बटन वाले कपड़े न पहनें 
  • लड़कों को ऐसी पेंट या शर्ट पहननी होगी जिसमें कम से कम जेब हों
  • लड़कियां दुपट्टा वाले कपड़े पहनने से बचें, सिंपल कुर्ती या जीन्स/ प्लाजो/लेंगिंस पहनें 

कब जारी होगी आंसर की?

जेईई एडवांस परीक्षा के लिए रिस्पॉन्स शीट वेबसाइट पर 22 मई शाम पांच बजे जारी की जाएगी। आंसर की 26 मई सुबह 10 बजे जारी की जाएगी। रिजल्ट दो जून को जारी होगा। 

Updated on:
18 May 2025 10:42 am
Published on:
17 May 2025 05:03 pm
Also Read
View All
कौन हैं DSP कल्पना वर्मा? जिनकी ‘आशिकी’ के किस्सों ने पुलिस विभाग में मचा दी खलबली, जानें कितनी पढ़ी-लिखी हैं?

UP Rojgar Mela 2025: यूपी में 30 दिसंबर तक 29 रोजगार मेलों का आयोजन, जानें किस तारीख को कहां पहुंचना है?

स्टूडेंट्स फ्री में कर सकेंगे NEET-JEE की तैयारी, ‘फिजिक्स वाला’ ऐप के साथ हुआ राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद का MOU, जानें क्या मिलेगी सुविधा

School Assembly News Headlines, Dec 11 2025: राहुल गांधी ने पीएम मोदी और गृह मंत्री से की मुलाकात, जापान में भूकंप का खतरा, जान लें देश की जरुरी खबरें

यूट्यूब के CEO Neal Mohan बने TIME के ‘CEO ऑफ द ईयर’, जानिए कितने पढ़े-लिखें है दुनिया के सबसे बड़े वीडियो प्लेटफॉर्म के कर्ता-धर्ता

अगली खबर