JEE Advanced Application Fees: आवेदन शुल्क के भुगतान को लेकर IIT Kanpur ने छात्रों को सलाह दी कि वे जल्द से जल्द फीस जमा कर लें। यहां देखें किस कैटेगरी के लिए क्या आवेदन फीस-
JEE Advanced Application Fees: जेईई एडवांस परीक्षा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। आईआईटी कानपुर की ओर से रजिस्ट्रेशन विंडो 2 मई (रात 11:59) तक बंद कर ली गई। वहीं अब शुल्क भुगतान करने की प्रक्रिया चल रही है। छात्रों के पास शुल्क भुगतान करने के लिए 5 मई 2025 तक का समय है। आवेदन शुल्क के भुगतान को लेकर IIT Kanpur ने छात्रों को सलाह दी कि वे जल्द से जल्द फीस जमा कर लें।
IIT Kanpur ने कहा कि छात्र अंतिम मौके का इंतजार न करें। आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि जेईई एडवांस 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 2 मई 2025 को समाप्त हो जाएगा। वहीं आवेदन फीस भरने के लिए छात्रों के पास 5 मई तक का समय है। लेकिन छात्र अंतिम समय का इंतजार न करें। जल्द से जल्द फीस का भुगतान कर लें। कई बार अंतिम तिथि के दिन साइट क्रैश कर जाती है। ऐसे में ये मौका आपके हाथ से निकल सकता है।
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सभी कैटेगरी के लिए JEE Advanced परीक्षा की फीस अलग अलग है। भारतीय और विदेशी छात्रों के लिए भी फीस की राशि अलग अलग है।
भारत में परीक्षा केंद्रों के लिए
विदेशी नागरिक और OCI/PIO कार्डधारक (4 मार्च, 2021 को या उसके बाद जारी)
भारत के बाहर परीक्षा केंद्रों के लिए
भारतीय नागरिक और OCI/PIO (4 मार्च, 2021 से पहले जारी): USD 150
विदेशी नागरिक और OCI/PIO (4 मार्च, 2021 को या उसके बाद जारी)
आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है। भुगतान के बाद कैंडिडेट्स को “पंजीकरण विवरण” पर्ची डाउनलोड करनी होगी जिसमें उनका अद्वितीय यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा।
जेईई परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 11 मई 2025 को जारी किए जाएंगे। परीक्षा 18 मई को सीबीटी मोड में होगी। जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहले पेपर की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे पेपर की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा।
आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक नया पोर्टल खोला है। इस पोर्टल का लाभ आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर उठाया जा सकता है। आईआईटी कानपुर ने कहा कि जेईई एडवांस परीक्षा 2025 से संबंधित किसी प्रकार की कोई भी समस्या हो तो छात्र इस पोर्टल पर जाएं और अपनी समस्या और प्रश्न सबमिट करें।