शिक्षा

JEE Main 2025 Session 2: कब जारी होगा जेईई मेन सेशन-2 एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड

JEE Main 2025 Session 2 परीक्षा तारीखों की बात करें तो ये परीक्षा 1 अप्रैल से 8 अप्रैल 2025 के बीच चलेगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 या 12:30 बजे तक होगी वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 या 6:30 बजे तक होगी।

2 min read
Mar 03, 2025
JEE Main 2025 Session 2

JEE Main 2025 Session 2: National Testing Agency (NTA) द्वारा आयोजित Joint Entrance Examination (Mains) 2025 के दूसरे सत्र की परीक्षाएं 1 अप्रैल से 8 अप्रैल 2025 के बीच देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शहर की जानकारी यानी सिटी स्लिप मार्च के दूसरे सप्ताह में उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए NTA आधिकारिक वेबसाइट पर "एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप" जारी करेगा, जिसकी मदद से उम्मीदवार अपने परीक्षा स्थल की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही, जेईई मेन सेशन 2 के एडमिट कार्ड परीक्षा तारीख से लगभग 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार jeemain.nta.nic.in वेबसाइट पर लॉगिन कर इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

JEE Main 2025 Admit Card: ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड


सिटी स्लिप या एडमिट कार्ड सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा।


वेबसाइट के होम पेज पर "LATEST NEWS" सेक्शन में उपलब्ध लिंक से एग्जाम सिटी स्लिप या एडमिट कार्ड के विकल्प को चुनें।


लॉगिन पेज पर अपना एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी कोड भरें।


जानकारी सबमिट करने के बाद आपकी स्क्रीन पर डॉक्यूमेंट दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल सकते हैं।

JEE Main 2025 Session 2: इन तारीखों पर होगी परीक्षा


JEE Main 2025 Session 2 परीक्षा तारीखों की बात करें तो ये परीक्षा 1 अप्रैल से 8 अप्रैल 2025 के बीच चलेगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 या 12:30 बजे तक होगी वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 या 6:30 बजे तक होगी।

JEE Main 2025: आंसर की और रिजल्ट


परीक्षा समाप्त होने के बाद एनटीए द्वारा प्रोविजनल आंसर-की जारी की जाएगी। जिस पर अभ्यर्थी निर्धारित समयसीमा में आपत्तियां दर्ज कर सकेंगे। निर्धारित प्रक्रिया के बाद फाइनल आंसर-की और परिणाम घोषित किया जाएगा। एनटीए के अनुसार, जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट 17 अप्रैल 2025 को जारी किया जाएगा।

Also Read
View All

अगली खबर