JNV Admission: जवाहर नवोदय विद्यालय में रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जारी है। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 सितंबर है।
JNV Admission: यदि आप भी उन अभिभावकों में से एक हैं, जिन्हें अपने बच्चों का दाखिला जवाहर नवोदय विद्यालय में कराना है तो देर न करें। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जारी है और कुछ दिनों में अप्लाई करने की अंतिम तारीख आ जाएगी। आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे जिसके लिए आपको नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट 16 सितंबर 2024 है। ऐसे माता-पिता जो अपने बच्चों का दाखिला JNV में कराना चाहते हैं, वे इस तारीख के पहले फॉर्म भर दें। दाखिले से जुड़ी किसी प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिएnavodaya.gov.in पर जाएं।
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट कक्षा 5वीं में हों और अगले सत्र में यानी कक्षा 6 में प्रवेश से पहले वह पांचवीं की परीक्षा पास कर ले। आप अपने ही जिले के JNV के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्र सीमा की बात करें तो कैंडिडेट का जन्म 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के बीच हुआ हो, ये जरूरी है।
नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर मिलेगा। जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट 2025 (JNVST) के माध्यम से उम्मीदवारों का चुनाव किया जाएगा। ये परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है और इसमें आई मेरिट के आधार पर ही कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होता है।